Narendra Modi Cabinet Ministers List of India 2019 Arvind Sawant: मोदी सरकार 2.0 में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत को भारी उद्योग मंत्री बनाया गया है। वह मुंबई दक्षिण से सांसद हैं। उन्होंने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि इस बार एनडीए के घटक दलों की भागीदारी मोदी कैबिनेट में भी है।
अरविंद ने कांग्रेस के कद्दावर नेता मिलिंद देवड़ा को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया। वहीं शिवसेना का जाना माना नाम अनंत गीते इस बार चुनाव हार गए। यही वजह है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सावंत के नाम को आगे किया। अरविंद को महाराष्ट्र में शिवसेना का तेजतर्रार नेता कहा जाता है।
उन्होंने कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा को दो बार लोकसभा चुनाव में हराया है। वह 1996 से 2010 के बीच दो बार पार्षद भी रह चुके हैं। शिवसेना चाहती है कि सावंत को मानव संसाधन मंत्रालय या उर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जाए।
1995 तक बतौर इंजीनियर सरकारी नौकरी की
अरविंद सावंत ने 1995 तक महानगर टेलिफोन नगर लिमिटेड यानी एमटीएनएल में बतौर इंजीनियर काम किया था। इसके बाद जब 1995 में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर राज्य में सरकार बनाई तो इन्हें गवर्नर कोटे से महाराष्ट्र विधान परिषद पहुंचाया गया। तब इन्होंने एमटीएनएल से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।
पिछली लोकसभा में 98 प्रतिशत उपस्थिति थी
prsindia की रिपोर्ट के अनुसार 67 साल के अरविंद सावंत की पिछली लोकसभा में 98 प्रतिशत उपस्थिति रही। पूरे पांच साल के कार्यकाल में ये कुल 287 डिबेट में शामिल हुए जबकि एक प्राइवेज बिल भी सदन में पेश किया। बतौर संसद पिछले कार्यकाल में उन्होंने कुल 480 सवाल सदन के समक्ष पूछे।
2.7 करोड़ की संपत्ति और बीएससी पास हैं सावंत
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत बीएससी पास हैं और उनके पास कुल संपत्ति 2.71 करोड़ से अधिक है। उन पर एक क्रिमिनल केस भी चल रहा है, जैसा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान दायर शपथ पत्र में कहा था। यह मामला IPC Section-332 के तहत सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान आहत करना शामिल है।