राजस्थान के शहर जोधपुर में एक आदमी ने एटीएम के अंदर ही एक आदमी पर चाकू से हमला कर दिया। आदमी समय रहते संभल गया और दोनों के बीच हाथापाई की स्थिति बन गई बाद में हमलावर वहां से भाग गया।

CAUGHT ON CAM (1/6/16): Man stabbed another inside an ATM in Jodhpur (Rajasthan),victim hospitalized & out of dangerhttps://t.co/uP3wQQSphZ

— ANI (@ANI_news) June 9, 2016

ये पूरा मामला एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बाद में पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और आरोपी को पकड़ लिया।  आरोपी नवीन परिहार ने कहा कि है उसे पैसों की सख्त जरूरत थी जिस कारण उसने पीड़ित शख्स पर हमला किया।

 

एटीएम में घायल हुए शख्स को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। अभी उसकी हालत खतरे से बाहर है।