महाराष्ट्र के ठाणे में कपड़े का एक दुकानदार एक हजार रुपए की खरीदारी पर एक किलो प्याज फ्री दे रहा है। इससे दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वहां पर बाजार में प्याज की कीमत 130 रुपए प्रति किलो है। ऐसे में लोग एक हजार रुपए की खरीदारी करके 130 रुपए का प्याज फ्री में पा रहे हैं। यह योजना शनिवार से शुरू हुई और कुछ देर में ही आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई।
प्याज की कीमतों में तेजी से उछाल आया दरअसल पिछले कुछ दिनों से देश में प्याज की कीमतों में तेजी से उछाल आया है। इसकी वजह से बाजार में प्याज के लिए लोग परेशान हैं। ऊंचा भाव और माल की किल्लत से लोगों को प्याज मिल नहीं पा रहा है। घरों में लोगों को प्याज के बिना खाना खाना पड़ रहा है। छोटे रेस्टोरेंट और ढाबे वालों ने भी खाने के साथ सलाद में प्याज देना बंद कर दिया है।
सरकार का कहना है कि घरेलू उत्पादन में कमी सरकार का कहना है कि इस बार खरीफ और लेट-खरीफ सत्र (गर्मी में होने वाली बुआई) में प्याज के घरेलू उत्पादन में 22 फीसदी की कमी आने का अनुमान है। इससे प्याज का संकट बरकरार है। सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया था कि पिछले एक महीने में ही कीमतों में 81 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री दानवे रावसाहेब दादाराव ने बताया कि मंगलवार (10 दिसंबर) को प्याज का दैनिक औसत मूल्य 101.35 रुपये प्रति किलो रहा, जबकि एक महीने पहले 55.95 रुपये और एक साल पहले 19.69 रुपये प्रति किलो रहा था।
अनुमान से कम हुआ उत्पादन उनके मुताबिक ‘2019-20 के लिए कुल खरीफ और लेट खरीफ उत्पादन 54.73 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि 2018-19 में यह 69.91 लाख टन रहा था।’ प्याज एक मौसमी फसल है और इसकी खेती रबी (मार्च से जून), खरीफ (अक्तूबर से दिसंबर) और लेट खरीफ (जनवरी से मार्च) के दौरान होती है।