अफगास्तिान और लिजम्बॉब्वे के बीच हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए जिम्बॉब्वे ने 40 रन पर ही अपने पांच विकेट गवां दिए थे। छठे विकेट के लिए तरासई मुसाकांडा और मैल्कम वालर के बीच हुई साझेदारी की बदौलत जिम्बॉब्वे ने 100 रनों का आंकड़ा पार किया। अफगानिस्तान की ओर से अबतक गुल्बादीन नायब ने 4 और फरीद अहमद ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया है। जिम्बॉब्वे ने तरासई मुसाकांडा के रूप में अपना छठा विकेट गवांया। उन्हें फरीद अहमद ने आउट किया। मुसाकांडा ने आउट होने से पहले 60 रनों की पारी खेली। यह ओडीआई में उनका पहला अर्धशतक है।
अफगानिस्तान यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। हरारे में ही खेले गए शुरूआती दोनों मुकाबलों में अफगानिस्तान ने जिम्बॉब्वे को हराया था। इन दोनों मैचों में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी किया था। अफगानिस्तान ने अब तक जिम्बॉब्वे के खिलाफ 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 7 मुकाबलों में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरे पर अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने जिम्बॉब्वे के बल्लेबाजों को अपनी धुन पर खूब नचाया है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में राशिद खान, आमिर हामजा और मोहम्मद नबी की गेंदबाजी के सामने जिम्बॉब्वे के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जुझते हुए दिखे थे।

