Live Streaming India vs Australia Champions Trophy Hockey Final: 36वीं हीरो चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है। ब्रिटेन और बेल्जियम के बीच मैच 3-3 से ड्रा रहने के बाद भारत ने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।
Live Streaming India vs Australia Champions Trophy Hockey Final
छह देशों के राउंड राबिन टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद 36 साल में भारत पहली बार फाइनल में पहुंचा है। भारत अब तक सिर्फ एक बार 1982 में एम्सटर्डम में कांस्य पदक जीत सका है। भारत आखिरी राउंड राबिन मैच में ऑस्ट्रेलिया से 2-4 से हार गया था, लेकिन ब्रिटेन ने पिछड़ने के बाद आखिरी लीग मैच में बेल्जियम को 3-3 से ड्रा पर रोका जिससे भारत को यह सुनहरा मौका मिला।
चैम्पियंस ट्रॉफी में अंक तालिका
ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों में 13 अंक लेकर शीर्ष पर रहा जबकि भारत के सात अंक रहे। ब्रिटेन के छह और बेल्जियम के चार अंक रहे। ब्रिटेन अब जर्मनी से कांस्य पदक का मुकाबला खेलेगा जिसने कोरिया को 7-0 से हराया। बेल्जियम पांचवें स्थान के मुकाबले में कोरिया से खेलेगा।