आईपीएल-9 के सातवें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हरा दिया। पंजाब ने जीत के लिए 112 रन का टारगेट दिया था। जिसे दिल्ली की टीम ने 6.3 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया। डेयरडेविल्स की टीम ने 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 113 रन बनाए
दूसरे विकेट से लिए डि कॉक के साथ मिलकर 64 गेंदों पर 91 रनों की साझेदारी करने के बाद अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए संजू सैमसन। 100 के कुल योग पर 33 रन बनाकर हुए आउट।
अपने-अपने शुरूआती मैच हारने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के मैच में शुक्रवार को जीत के साथ वापसी करने के लिए एक दूसरे आमना-सामना हुआ। दिल्ली ने पहले टॉस जीतते हुए पंजाब को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 112 रन का टारगेट दिया था लेकिन बाद में दिल्ली ने पंजाब को 8 विकेट से रौंद दिया।
लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
लाइव अपडेटः-
-13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान के साथ 6 रन।
-12 ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 17 रन।
-11 ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 11 रन।
-10 ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 8 रन।
-9 ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 10 रन।
-8 ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 12 रन।
-7 ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 10 रन।
-6 ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 8 रन।
-5 ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 8 रन।
-चार ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 12 रन।
-पांचवीं बॉल पर दो रन।
-चौथी बॉल पर कोई रन नहीं।
-तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-चौथे ओवर की पहली बॉल पर एक रन।
-तीन ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ नौ रन।
-पांचवीं बॉल पर कोई रन नहीं।
-चौथी बॉल पर कोई रन नहीं।
-तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-अय्यर की जगह संजू सैमसन खेलने आए हैं।
तीसरे ओवर की पहली बॉल पर अय्यर आऊट।
-दो ओवर में बिना किसी नुकसान के नौ रन।
-पांचवीं बॉल पर एक रन।
-चौथी बॉल पर कोई रन नहीं।
-तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-दूसरी बॉल पर एक रन।
-दूसरे ओवर की पहली बॉल पर कोई रन नहीं।
-एक ओवर में बिना किसी नुकसान के छह रन।
-आखिरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-पांचवीं बॉल पर चौक्का।
-चौथी बॉल पर कोई एक रन।
-तीसरी बॉल पर एक रन।
-दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-पहले ओवर की पहली बॉल पर कोई रन नहीं।
-दिल्ली की तरफ से पहले डिकॉक और अय्यर खेलने आए हैं।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 112 रन का टारगेट दिया है।
-आखिर बॉल पर कोई रन।
-पांचवीं बॉल पर एक रन।
-चौथी बॉल पर एक रन।
-तीसरी बॉल पर दो रन।
-दूसरी बॉल पर छक्का।
-आखिरी ओवर की पहली बॉल पर दो रन।
-19 ओवर में 9 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन।
-संदीप शर्मा खेलने आए हैं।
-पांचवीं बॉल पर जॉनसन आऊट।
-चौथी बॉल पर एक रन।
-तीसरी बॉल पर एक रन।
-दूसरी बॉल पर एक रन।
-19वें रन की पहली बॉल पर कोई रन नहीं।
18 ओवर में आठ विकेट के नुकसान के साथ 96 रन।
-चौथी बॉल पर चौक्का।
-तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-18वें ओवर की पहली बॉल पर मोहित शर्मा आऊट
-17 ओवर में सात विकेट के नुकसान के साथ 90 रन।
-पांचवीं बॉल पर कोई रन नहीं।
-चौथी बॉल पर तीन रन।
-तीसरी बॉल पर एक रन।
-दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-17वें ओवर की पहली बॉल पर एक रन।
-16 ओवर में सात विकेट के नुकसान के साथ 85 रन।
-पांचवीं बॉल पर कोई रन नहीं।
-चौथी बॉल पर चौक्का।
-मोहित शर्मा ने लगाया मैच का पहला छक्का।
-दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-मोहित शर्मा खेलने आए हैं।
-पहली बॉल पर अक्षर पटेल आऊट।
-15 ओवर में छह विकेट के नुकसान के साथ 73 रन।
-पांचवीं बॉल पर कोई रन नहीं।
-चौथी बॉल पर कोई रन नहीं।
-तीसरी बॉल पर चौक्का।
-दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-15वें ओवर की पहली बॉल पर कोई रन नहीं।
14 ओवर में छह विकेट के नुकसान के साथ 68 रन।
-पांचवीं बॉल पर कोई रन नहीं।
-चौथी बॉल पर कोई रन नहीं।
-तीसरी बॉल पर दो रन।
-दूसरी पर कोई रन नहीं।
-पहली बॉल पर एक रन।
-जय यादव खेलने आए हैं।
-13 ओवर में छह विकेट के नुकसान के साथ 65 रन।
-आखिरी बॉल पर रिद्धिमान शाह आऊट।
-पांचवीं बॉल पर एक रन।
-चौथी बॉल पर कोई रन नहीं।
-तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-13वें ओवर की पहली बॉल पर एक रन।
-12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान के साथ 63 रन।
-पांचवीं बॉल पर एक रन।
-चौथी बॉल पर कोई रन नहीं।
-तीसरी बॉल पर एक रन।
-दूसरी बॉल पर एक रन।
-12वें ओवर की पहली बॉल पर एक रन।
-11 ओवर में पांच विकेट के नुकसान के साथ 59 रन।
-पांचवीं बॉल पर कोई रन नहीं।
-अब रिद्धिमान साह खेलने आए हैं।
-चौथी बॉल पर वोहरा आऊट।
-तीसरी बॉल पर एक रन।
-दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-11वें ओवर की पहली बॉल पर कोई रन नहीं।
-दस ओवर में चार विकेट के नुकसान के साथ 58 रन
-आखिरी बॉल पर एक रन।
-पांचवीं बॉल पर कोई रन नहीं।
-चौथी बॉल पर कोई रन नहीं।
-तीसरी बॉल पर एक रन।
-दूसरी बॉल पर दो रन।
-दसवें ओवर की पहली बॉल पर कोई रन नहीं।
-नौ ओवर में चार विकेट के नुकसान के साथ 54 रन।
-पांचवीं बॉल पर एक रन।
-मैक्सवेल की जगह खेलने आए हैं अक्षर पटेल
-चौथी बॉल पर मैक्सवेल आऊट।
-तीसरी बॉल कोई रन नहीं। पर मैक्सवेल आऊट।
-दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-मिलर की जगह खेलने आए हैं ग्लेन मैक्सवेल।
-नौवें ओवर की पहली बॉल पर डेविड मिलर आऊट।
-आठ ओवर में दो विकेट के नुकसान के साथ 52 रन।
-आखिरी बॉल पर चौक्का
-पांचवीं बॉल पर एक रन।
-चौथी बॉल पर कोई रन नहीं। एक वाइड का रन।
-तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-दूसरी बॉल पर एक रन।
-आठवें ओवर की पहली बॉल पर कोई रन नहीं।
-सात ओवर में दो विकेट के नुकसान के साथ 45 रन।
-आखिरी बॉल पर दो रन।
-पांचवीं बॉल पर दो रन।
-चौथी बॉल पर कोई रन नहीं।
-तीसरी बॉल पर चौक्का।
-दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-मार्श की जगह डेविड मिलर खेलने आए हैं।
-सातवें ओवर की पहली बॉल पर मार्श आऊट। मार्श ने 13 रन बनाए थे।
-छह ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 37 रन।
-आखिरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-पांचवीं बॉल पर चौक्का।
-चौथी बॉल पर चौक्का।
-तीसरी बॉल पर एक रन।
-दूसरी बॉल पर एक रन।
-छठें ओवर की पहली बॉल पर चौक्का।
-पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 23 रन।
-आखिरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-पांचवीं बॉल पर कोई रन नहीं।
-चौथी बॉल पर चौक्का।
-तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-पांचवें ओवर की पहली बॉल पर दो रन।
-चार ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 17 रन।
-आखिरी बॉल पर एक रन।
-पांचवीं बॉल पर कोई रन नहीं।
-चौथी बॉल पर कोई रन नहीं।
-तीसरी बॉल पर दो रन।
-दूसरी बॉल पर एक रन।
-चौथे ओवर की पहली बॉल पर कोई रन नहीं।
-तीन ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 12 रन।
-आखिरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-पांचवीं बॉल पर कोई रन नहीं।
-चौथी बॉल पर कोई रन नहीं।
-तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं
-दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं
-तीसरे ओवर की पहली बॉल पर कोई रन नहीं
-दो ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 12 रन।
-पांचवीं बॉल पर चौक्का।
-चौथी बॉल पर कोई रन नहीं
-मुरली विजय की जगह एस मार्श खेलने आए हैं।
-तीसरी बॉल पर मुरली विजय आऊट।
-दूसरी बॉल पर चौक्का।
-दूसरे ओवर की पहली बॉल पर कोई रन नहीं।
-एक ओवर में बिना कोई नुकसान दो रन।
-पहले ओवर की आखिरी बॉल पर
-पांचवीं बॉल पर एक रन।
-चौथी बॉल पर एक रन के साथ पंजाब ने खाता खोला।
-तीसरी बॉल पर भी कोई रन नहीं।
-दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं।
-पहले ओवर की पहल बॉल पर एक कोई रन नहीं।
-पंजाब की तरफ से मुरली विजय और मनन वोहरा खेलने आए हैं।
-पंजाब पहले बल्लेबाजी करेगा।
-दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया है।
टीमें :-
दिल्ली डेयरडेविल्स –
जहीर खान(कप्तान) , किंटोन डिकाक, जेपी डुमिनी, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, कार्लोस ब्रेथवेट, करूण नायर, पवन नेगी, रिषभ पंत, संजू सैमसन, पवन सुयाल, जयंत यादव, क्रिस मौरिस, सैम ब्लिंग्स, नाथन कूल्टर नाइल, इमरान ताहिर, महिपाल लोमोर, चामा मिलिंद, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, खलील अहमद, अखिल हर्वेडकर, प्रत्युष सिंह ।
किंग्स इलेवन पंजाब –
डेविड मिलर (कप्तान), काइल एबोट, मुरली विजय, मनन वोहरा, मिशेल जानसन, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, अनुरीत सिंह, अक्षर पटेल, रिधिमान साहा, प्रदीप साहू, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, अरमान जाफर, फरहान बेहार्डियेन, केसी करियप्पा, रिषि धवन, गुरकीरत सिंह मान, निखिल नाइक, शरदुल ठाकुर।