बेंगलुरु में खेले जा रहे वेस्ट इंडीज-श्रीलंका मैच में पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 122 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से परेरा ने 29 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 49 रन के स्कोर पर श्रीलंका के पांच विकेट गिर चुके थे। इसके बाद मैथ्यूज और परेरा ने पारी को थोड़ा संभाला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 44 रनों का साझेदारी की। इससे पहले वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अंत में 7 विकेट से श्रीलंका पर रोमांचक जीत दर्ज की।
LIVE SCORECARD देखने के लिए क्लिक करें
LIVE UPDATES:
18 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 127/3
16 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 99/3
सात ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 45/1
तीन ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 29/0
वेस्ट इंडीज के ओपनर तेजी से रन बटोर रहे हैं।
वेस्ट इंडीज ने पारी की शुरुआत की
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए हैं।
मैथ्यूज और परेरा दोनों ने छठे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की।
16 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 91/5
9 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 49/5
सात ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 43/3
श्रीलंका को तीसरा झटका
पांच ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 32/2
पांच ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 32/2
18 गेंदों पर 16 रन बनाकर चंडीमल आउट
चार ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 30/1
10 गेंदों पर 12 रन बना कर दिलशान आउट
तीसरे ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 20/0
दूसरे ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 19/0
पहले ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 13/0
श्रीलंका के ओपनर मैदान पर आ गये हैं।.
Here we go then! #SL prepare to face #WI in Bangalore! #WT20 https://t.co/ujXJBbHZgr
— ICC (@ICC) March 20, 2016