ICC World T20 के मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका और अफगानिस्तान का आमना-सामना हुआ। टी20 वर्ल्ड कप-2016 के सुपर-10 के मुकाबले में दिलशान 83 रन की बेजोड़ पारी खेलते हुए श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 18.5 ओवर में 155 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की।
श्रीलंका को जीत दिलाने में दिलशान ने अहम भूमिका निभाई। अनुभवी ओपनर ने 56 गेंदों में 8 चौके व 3 छक्कों की मदद से 83 रन की पारी खेली। उन्होंने शेनवारी द्वारा डाले पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लेते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
यहां जानें मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स
LIVE SCORECARD के लिए यहां क्लिक करें
LIVE UPDATES
20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 157/4
18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 143/4
15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 113/3
14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 99/3
13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 92/3
8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 54/1
5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 41/0
4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 35/0
3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 25/0
श्रीलंका की तेज शुरूआत
20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 153/7
19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 136/7
18 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 124/5
17 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 118/5
16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 105/4
15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 94/4
14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 81/4
13 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 75/4
अफगानिस्तान ने जड़े दो छक्के
12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 59/4
11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 51/4
अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा
10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 47/3
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 45/2
अफगानिस्तान का दूसार विकेट गिरा
8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 44/1
7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 42/1
6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 36/1
5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 30/1
4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 22/1
3 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 12/1
अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा
2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 6/0
पहले ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3/0
-अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले करेगी बैटिंग ।
WATCH: The toss is coming up shortly for #AFGvSL. Take a look at the preview for the match. #WT20https://t.co/V1qPCIRacZ
— ICC (@ICC) March 17, 2016
#SLvAFG pre-match warm-up. Malinga’s there, wearing a knee brace. #WT20 pic.twitter.com/PvQ6T0okOY
— Shamik Chakrabarty (@shamik100) March 17, 2016