एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 22 रन से शिकस्त दे दी। अब सेकेंड क्वालिफायर में हैदराबाद का मुकाबला गुजरात लायंस से होगा। बुधवार (25 अप्रैल) के मैच में रॉबिन उथप्पा 11 रन और कोलिन मुनरो 16 रन बनाकर रन आउट हुए। गौतम गंभीर (28) को बेन कटिंग ने आउट कर कोलकाता को तीसरा झटका दिया। इसके बाद बैटिंग करने आए यूसुफ पठान कोई कमाल नहीं कर सके और दो रन बना कर चलते बने। सूर्यकुमार यादव (23) को हेनरीक्यूज ने शिखर धवन के हाथों आउट कराया।
कोलकाता को जीत के लिए 162 रन का टारगेट मिला। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। हैदराबाद के लिए युवराज सिंह ने सबसे अधिक 44 रन की पारी खेली, जबकि कोलकाता के लिए कुलदीप यादव ने 3, मोर्ने मोर्कल और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए। हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। उसका पहला विकेट सिर्फ 12 रन के टीम स्कोर पर गिरा। पहला विकेट शिखर धवन का रहा, जो 10 रन के निजी स्कोर पर मोर्ने मोर्केल की बॉल पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद हेनरीक्यूज 31 और कप्तान डेविड वॉर्नर 28 रन बनाकर आउट हुए। ये दोनों विकेट कुलदीप यादव के खाते में गए। दीपक हुड्डा (21) रन आउट हुए। उन्होंने युवी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 6 ओवर में 49 रन की पार्टनरशिप की। इसके अगले ही ओवर में बेन कटिंग (0) को कुलदीप यादव ने रॉबिन उथप्पा के हाथों स्टम्प करा दिया।
.@SunRisers win the Eliminator by 22 runs. Relive the match here – https://t.co/xDKabTnFyX pic.twitter.com/AYQi3cECpq
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2016
Eliminator. It’s all over! Sunrisers Hyderabad won by 22 runs https://t.co/RLphiz5LEu #SRHvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2016