रैना की गुजरात लायंस का सामना अब से कुछ देर में किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। किंग्स इलेवन पंजाब इस समय लीग में सबसे नीचे तो वहीं गुजरात लायंस लीग में सबसे ऊपर चल रही हैं। लॉयंस की सफलता में ब्रैंडन मॅक्कुलम और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ अहम कुंजी रहे हैं। कप्तान सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक ने भी अच्छी फार्म में है। गेंदबाजी में प्रवीण कुमार और धवल कुलकर्णी अच्छा काम कर रहे हैं जबकि ब्रावो और जडेजा भी जेम्स फॉकनर के साथ उपयोगी रहे हैं।
उधर किंग्स इलेवन के बड़े खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान डेविड मिलर अभी तक निराशाजनक रहे हैं। ओपनर मुरली विजय और मनन वोहरा ने बल्ले से अच्छा योगदान किया है। मध्य क्रम में सिर्फ शॉन मार्श ही ठीक से रन बना पा रहे हैं। पंजाब के पास मिचेल जॉनसन और काइल एबोट के रुप में कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं।
Live Cricket Scorecard: DD vs KKR (CLICK HERE)
Live Cricket IPL updates:
20 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 139/9
12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 64/6
अक्षर ने छठे ओवर में हैट्रिक लेकर मैच का रुख बदल दिया है। अक्षर ने पहली गेंद पर स्मिथ दूसरी गेंद पर कार्तिक तीसरी गेंद पर ब्रावो का आउट किया है।
तीन ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 18/1
दो ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 14/1
पहले ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 11/0
गुजरात की पारी शुरू
19.5 ओवर में पंजाब के 154 गेंदों पर ऑल टीम आउट
17 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 137/5
16 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 123/5
14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 105/5
12 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 94/4
9 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 74/4
छह ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 59/0
पांच ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 51/0
चार ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 34/0
तीसरे ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 26/0
दूसरे ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 13/0
पहले ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 9/0
मुरली विजय और स्टोइनिस क्रीज पर
पंजाब के ओपनर्स क्रीज पर
टीमें इस प्रकार हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब: डेविड मिलर (कप्तान), काइल एबोट, मुरली विजय, मनन वोहरा, मिशेल जानसन, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, अनुरीत सिंह, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, प्रदीप साहू, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, अरमान जाफर, फरहमान बेहरदीन, केसी करियप्पा, रिषि धवन, गुरकीरत सिंह मान, निखिल नाईक और शारदुल ठाकुर।
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), सरबजीत लड्ढा, अक्षदीप नाथ, अमित मिश्रा , ड्वेन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक,धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैकुलम, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे और एंड्रयू टाये
Preview by @statanalyst Match 28: @TheGujaratLions v @lionsdenkxip. Match starts 4 PM IST https://t.co/JUaNQiB0Se pic.twitter.com/Y646DRqjs5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2016