कर्नाटक सरकार में सिंचाई मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने गुरुवार (6 जून 2019) को सूखे से निपटने के लिए विशेष पूजा की। कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में स्थित श्री ऋषि श्रृंगेश्वर मंदिर में मानसून के लिए पूजा की। इस विशेष पूजा का नाम ‘परजन्य जप’ है।
पूजा का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि शिवकुमार मंदिर में भग्वान की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और पंडित जलता दिया लेकर पूजा की प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। पंडित के आरती खत्म करने के बाद सिंचाई मंत्री भी आरती करते नजर आए।इस दौरान वह लगातार मंत्र का जाप भी करते रहे।
पूजा खत्म होने के बाद वह मंदिर परिसर में मौजूद अन्य लोगों से मिले और प्रसाद भी ग्रहण किया। बता दें कि राज्य सरकार के अधीन आने वाले कई बड़े मंदिरों में अच्छी बारिश की कामना करते हुए खास पूजा और हवन किये जा रहे हैं।
कर्नाटक में बारिश के लिए विशेष पूजा का आदेश: कर्नाटक सरकार बारिश के लिए भगवान को खुश करने में जुटी हुई है। कर्नाटक के धार्मिक विभाग ने सभी मंदिरों को अच्छी मानसूनी बारिश के लिए विशेष पूजा करने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार का मानना है कि अगर इस प्रकिया को फॉलो किया गया तो इंद्र देवता खुश हो जाएंगे और राज्य में भरपूर बारिश होगी।
मुजरई विभाग ने इस पूजा के लिए प्रत्येक मंदिर के लिए 10 हजार रुपये की सीमा रखी है। इस विशेष पूजा के लिए 6 जून के दिन को चुना गया। जारी निर्देशों के मुताबिक मंदिर प्रशासन और मंत्रियों से कहा गया था कि वह सुबह-सुबह मंदिर परिसर में पहुंचकर पूजा शुरू करें।