कबड्डी वर्ल्ड कप में नॉरथ कोरिया से हारने के बाद टीम इंडिया काफील ने लगातार चार मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को हुए मैच में भारत ने ग्रुप ए के अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 69-18 से बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले हाफ का अंत 45-6 अंक से किया। इंग्लैंड की टीम डिफेन्स में सिर्फ एक ही अंक हासिल कर पाई। भारत ने इंग्लैंड को 20 अंकों तक भी नहीं पहुंचने दिया और 51 अंकों के बड़े अंतर की जीत ने भारत को काफी राहत दी होगी। सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद अब भारत की टीम को थाईलैंड या ईरान का सामना करना होगा। इसके बारे में बुधवार को लीग मुकाबलों के आखिरी दिन ये तय होगा कि ग्रुप बी से ईरान के अलावा और कौन सी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने चार मैचों में अपना बेहतरीन परफोर्मेंस किया है। भारत के लिए आज परदीप नरवाल ने सुपर 10 पूरा किया और उनके नाम कुल 13 अंक रहे। तो वहीं अजय ठाकुर ने भी अपना एक और सुपर 10 पूरा किया और उनके नाम 11 अंक रहे। सुरजीत ने टैकल में हाई 5 हासिल किया और उनके नाम 6 अंक रहे। नितिन तोमर ने 7 और राहुल चौधरी ने 5 अंक हासिल किया। संदीप नरवाल ने भी मैच में 7 और सुरेंदर नाडा ने 3 अंक हासिल किया। ग्रुप बी में ईरान को पोलैंड ने मात देकर यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जापान, थाइलैंड और कीनिया तीनों में से कोई भी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
Kabaddi World cup 2016: इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
कबड्डी वर्ल्ड कप में नॉरथ कोरिया से हारने के बाद टीम इंडिया काफील ने लगातार चार मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
नई दिल्ली
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अपडेट समाचार (Newsupdate News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 18-10-2016 at 22:47 IST 