दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को ट्विटर को आठ जुलाई तक यह बताने का निर्देश दिया कि नए आईटी नियमों के अनुपालन में वह स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति कब करेगा। ट्विटर ने उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि उसके द्वारा स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि अदालत को यह सूचित नहीं किया गया था कि स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी (आरजीओ) की इससे पहले नियुक्ति केवल अंतरिम आधार पर थी जिनकी ओर से पहले ही इस्तीफा दिया जा चुका है।
अदालत एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें दावा किया गया कि माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर केंद्र सरकार के नये सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों का अनुपालन नहीं कर रहा।
ट्विटर इंडिया की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता साजन पूवैया ने कहा कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी आईटी नियम 2021 के अनुपालन में शिकायत अधिकारी की अभी नियुक्ति नहीं कर सकी है। कहा कि एक अंतरिम शिकायत अधिकारी नियुक्त किया गया था, लेकिन 21 जून को उसे हटा दिया गया था। इस पर कोर्ट ने कहा, “21 जून के बाद, 6 जुलाई तक, आप कम से कम एक और व्यक्ति की नियुक्त कर सकते थे। आपकी प्रक्रिया में कितना समय लगता है? अगर ट्विटर को लगता है कि हमारे देश में यह जितना चाहे उतना समय ले सकता है, तो मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगी।”
ट्विटर इंडिया के वकील साजन पूवैया ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर मुख्यालय से इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए दो दिन का समय मांगा। अदालत ने उनको दो दिन का समय देते हुए कहा कि ट्विटर इंडिया आठ जुलाई तक अदालत को जानकारी दे कि वह स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति कब तक कर लेगा। उसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी। अदालत ने वरिष्ठ अधिवक्ता से साफ तौर पर कहा, “स्पष्ट प्रतिक्रिया के साथ आइए, अन्यथा आप मुश्किल में पड़ जाएंगे।”
इस मामले में दायर अपने हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा था कि ट्विटर आईटी नियम, 2021 का अनुपालन नहीं कर रहा है। इस तथ्य को देखते हुए कि भारत में उत्पन्न होने वाली शिकायतों से निपटने के लिए नियुक्त व्यक्ति संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहा है। हलफनामे के अनुसार, ट्विटर आईटी नियम 2021 का इसलिए अनुपालन नहीं कर रहा है, क्योंकि उसने अभी तक मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्त नहीं की है। उसकी ओर से नोडल संपर्क व्यक्ति (अंतरिम आधार पर भी) का पद रिक्त है। इसके अलावा ट्विटर की ओर से 29 मई, 2021 को जो भौतिक संपर्क पता दिखाया गया था, वह एक बार फिर ट्विटर की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।