जम्मू-कश्मीर के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष रविंद्र रैना ने शनिवार (8 जून 2019) को दावा किया कि वह आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन की हिट लिस्ट में हैं। उन्होंने बताया कि खुफिया एजंसियों ने उन्हें अलर्ट रहने को कहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि उन्हें इसिलए मारा जा सकता है कि क्योंकि वह आतंकवादियों को बेनकाब कर रहे हैं।
रविंदर रैना ने दावा किया कि गृह मंत्रालय के अधिकारियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें सावधानी बरतने के लिए कहा है क्योंकि वह हिजबुल मुजाहिदीन की हिट लिस्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि तीन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों, दो कश्मीरियों और एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने उनके निवास और राज्य में भाजपा मुख्यालय रेकी भी की है।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब रविंद्र रैना की जान को खतरा बताया गया है। इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं। 2018 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से समर्थन वापस लेने के तुरंत बाद भी रैना को जान से मारने की धमकी मिली थी।
वहीं एनडीटीवी के मुताबिक, जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एम के सिन्हा ने कहा है कि उन्हें सुरक्षा इनपुट मिले हैं और इसपर गौर किया जा रहा है। जम्मू, कठुआ, सांबा, पुंछ और राजौरी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) और सुरक्षा अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई और एहतियात बरतने के लिए सुरक्षा अलर्ट भेज दिए गए हैं।
बता दें कि रविंद्र रैना आतंकियों के खिलाफ अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह नौशेरा सुंदरबनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह विधायक बनने से पहले वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं। उन्हें संघ का करीबी भी माना जाता है।