India vs Australia, live Hockey Final, Champions Trophy: 36वीं हीरो चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हुआ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में शूटआउट तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराकर 14वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं भारत का चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में तीसरा क्वार्टर भी बिना गोल के ही रह गया। बाद दोनों टीमों की जीत का मुकाबला पेनल्टी शूटआउट के आधार पर किया गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से मात दी। लेकिन जो भी इस क्वार्टर में भी दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। गौरतलब है कि ब्रिटेन और बेल्जियम के बीच मैच 3-3 से ड्रा रहने के बाद भारत ने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।
India lodge official complaint against 2nd shot in shoot-out. Still waiting for result
LIVE: https://t.co/206i9IwCED
— Express Sports (@IExpressSports) June 17, 2016
Surender misses. Australia win 3-1 in shoot-out and win gold. India silver
LIVE: https://t.co/206i9IwCED
— Express Sports (@IExpressSports) June 17, 2016
Nikkin gets a yellow card. 10 men for both teams on the pitch
LIVE: https://t.co/206i9IwCED
— Express Sports (@IExpressSports) June 17, 2016
Australia fail to covert. Turner fails to get deflection
LIVE: https://t.co/206i9IwCED
— Express Sports (@IExpressSports) June 17, 2016
रोमांचक पहले हाफ तक दोनों ही टीमें कोई भी गोल नहीं बना सकीं। हालांकि दोनों ही क्वार्टर में दोनों टीमों को गोल दागने के कई मौके मिले। इस दौरान जहां शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया का पेनल्टी कॉर्नर चूका तो वहीं दूसरी ओर बारतीय खिलाड़ियों ने कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। खेल के अंत में ऑस्ट्रेलिया को भी पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन दोनों टीमों में से कोई एक भी उन मौकों के दौरान गोल नहीं दाग सके।
गौरतलब है कि भारतीय टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इस एलीट हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम इससे पहले सिर्फ एक बार पोडियम तक जा पाई है। 1982 में भारत ने कांस्य पदक जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 35 में से 28 बार पोडियम का सफर तय किया है और 13 बार टूर्नामेंट की चैंपियन रही है।
Live Update India vs Australia, Hockey Final, Champions Trophy
Dawson with an ugly tackle on Sunil gets 10-minute yellow card. Australia down to 10 men
LIVE: https://t.co/206i9IwCED
— Express Sports (@IExpressSports) June 17, 2016
छह देशों के राउंड राबिन टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद 36 साल में भारत पहली बार फाइनल में पहुंचा है। भारत अब तक सिर्फ एक बार 1982 में एम्सटर्डम में कांस्य पदक जीत चुका है। भारत आखिरी राउंड राबिन मैच में ऑस्ट्रेलिया से 2-4 से हार गया था, लेकिन ब्रिटेन ने पिछड़ने के बाद आखिरी लीग मैच में बेल्जियम को 3-3 से ड्रा पर रोका जिससे भारत को यह सुनहरा मौका मिला था।
End of Q3. India 0-0 Australia
LIVE: https://t.co/206i9IwCED
— Express Sports (@IExpressSports) June 17, 2016
Harmanpreet with a weak shot. Australia on the counter
LIVE: https://t.co/206i9IwCED
— Express Sports (@IExpressSports) June 17, 2016
चैम्पियंस ट्रॉफी में अंक तालिका
ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों में 13 अंक लेकर शीर्ष पर रहा जबकि भारत के सात अंक रहे। ब्रिटेन के छह और बेल्जियम के चार अंक रहे। ब्रिटेन अब जर्मनी से कांस्य पदक का मुकाबला खेलेगा जिसने कोरिया को 7-0 से हराया। बेल्जियम पांचवें स्थान के मुकाबले में कोरिया से खेलेगा।
Australia back to 10 men. Mitton is still out.
LIVE: https://t.co/206i9IwCED
— Express Sports (@IExpressSports) June 17, 2016