इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) छात्रों तक अपनी पहुंच और ज्यादा बढ़ाने की कवायद के तहत जल्द ही चार नए डायरेक्ट-टू-होम (डीटूएच) चैनल शुरू करने की तैयारी में है। इग्नू इन चैनलों के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ एक सहमति-पत्र पर दस्तखत करने जा रहा है। इन चैनलों का उद्घाटन 15 अगस्त तक होने की संभावना है।

विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इग्नू को चार डीटीएच चैनल चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नए चैनलों के साथ विश्वविद्यालय ‘ज्ञान दर्शन’ के दो चैनल फिर से शुरू करेगा।

माना जा रहा है कि अगले हफ्ते होने वाली बैठक के बाद यह तस्वीर साफ हो जाएगी, लेकिन प्रशासन को पूरी उम्मीद है कि सभी चैनलों का उद्घाटन स्वतंत्रता दिवस तक हो जाएगा।