आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बुधवार रात पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। जीत के बाद सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर पाकिस्तानी टीम को बधाई दी। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को ट्रोल करने लगे। सानिया ने लिखा, ‘खेल आपको अविश्वसनीय रूप से बराबरी पर ला सकता है।’ यूजर्स ने लिखा कि पाकिस्तान इसलिए जीता क्योंकि शोएब मलिक टीम में नहीं थे। नहीं खेलने के लिए उनको धन्यवाद।
What an incredibly great leveler sport can be
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 26, 2019
शोएब मलिक इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं। उन्हें शुरुआती मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। भारत से हार के बाद उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में हैरिस सोहेल को शामिल किया गया। सोहेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 89 रन बनाए। वे मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 68 रन बनाए। वहीं, शोएब मलिक 3 मैच में कुल 8 रन ही बना पाए थे।
सानिया के ट्वीट पर इमरान नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘शोएब मलिक के नहीं खेलने के लिए धन्यवाद मैम!’
मोहम्मद सुहैल ने शोएब की फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘इन्हें बहुत बहुत धन्यवाद।’
समीर मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘जीत का श्रेय शोएब मलिक के नहीं खेलने को जाता है।’
असद ने लिखा, ‘हैरिस को मौका देने के लिए शोएब मलिक को श्रेय जाता है।’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘हारिस सोहेल की आखिरी दो पारियां, शोएब मलिक के 20 साल के करियर से बेहतर हैं।’
वजाहत मिर्जा मानते हैं कि इसका श्रेय सानिया मिर्जा को जाता है, क्योंकि उन्होंने शोएब मलिक को शीशा बार भेज दिया और वे एक्सपोज हो गए।
पृथ्वीराज मसाल ने लिखा, ‘बताने की जरूरत नहीं है .. भीड़ पहले से ही उसके लिए खुश है …’
जेपीएसडी का ट्वीट था, ‘अगर यही सिलसिला जारी रहा तो सरफराज पाकिस्तान का पीएम बन जाएगा।’
डॉ. आलिया करीम ने लिखा, ‘अपने पति को छुट्टी पर ले जाएं।’
Thanks to Shoaib Malik for not playing mam! ?
— Imran (@misz110) June 26, 2019
All credits to shoaib for not playing
— Sameer Mishra (@Sameer_finn) June 26, 2019
https://twitter.com/GoStudyAsad/status/1143950981819961344
https://twitter.com/GoStudyAsad/status/1143952686833983490
No
Credit goes to @MirzaSania for getting @realshoaibmalik to sheesha bar and being exposed— Mirza (@WajahatJarral1) June 26, 2019
https://twitter.com/MasalPrithviraj/status/1143951554057129984
If the same thing continues, Sarfaraz will become Pakistan's PM ?
— Beckbenchar (@beckbenchar) June 27, 2019