Cricket World Cup 2019 Schedule Time Table, Top Scorer, Highest wicket taker, PAK vs AFG, NZ vs AUS Match Timings:  आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आधे से ज्यादा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वालों की सूची में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का कब्जा बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 7 मैच की 7 पारियों में 83.33 के औसत से 500 रन बना चुके हैं। वे टूर्नामेंट में 500 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उनकी टीम के कप्तान एरॉन फिंच महज उनसे 4 रन कम हैं। फिंच 7 मैच में 70.86 के औसत से 496 रन बना चुके हैं।

इस वर्ल्ड कप में अब तक 19 शतक लग चुके हैं। इनमें से 4 ऑस्ट्रेलिया के नाम हैं। फिंच और वार्नर दोनों ने 2-2 शतक लगाए हैं। उनके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और भारत के रोहित शर्मा ने भी 2-2 शतक लगाए हैं।

वार्नर और फिंच दोनों ने अब तक 46-46 चौके लगाए हैं। हालांकि, छक्के लगाने के मामले में फिंच उनसे तीन गुना हैं। वार्नर ने अब तक 6 छक्के लगाए हैं, जबकि फिंच 18 छक्के लगा चुके हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इंग्लैंड टीम के कप्तान इयॉन मॉर्गन टॉप पर हैं। वे अब तक 22 छक्के लगा चुके हैं। फिंच दूसरे नंबर पर हैं।

 

गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क शीर्ष पर हैं। वे अब तक 7 मैच में 19 विकेट ले चुके हैं। एक मैच में उन्होंने 5, जबकि 2 मैच में 4-4 विकेट लिए थे। स्टार्क पिछले वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। तब उन्होंने 8 मैच खेले थे और 22 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल रहे थे। इस वर्ल्ड कप में अभी उन्हें कई मैच खेलने हैं। वे जिस हिसाब से विकेट ले रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि वे पिछले वर्ल्ड कप का अपना रिकॉर्ड तोड़ देंगे।