Hyundai Creta EX: दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय SUV क्रेटा के नए अपडेटेड वैरिएंट को लांच करने जा रही है। कंपनी Hyundai Creta के मौजूदा E+ ट्रिम को हटाकर इस नए वैरिएंट को पोर्टफोलियो में शामिल कर रही है। हुंडई क्रेटा कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाले सबसे बेहतरीन SUV है और ये अपने सेग्मेंट में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
कंपनी नई क्रेटा के ‘EX’ वैरिएंट में कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया है। इसमें कंपनी ने फ्रंट फॉग लाइट, डेटाइम रनिंग लाइट, रियर सीट आर्म रेस्ट, कप होल्डर, पिछली सीट पर एडजेस्टेबल हेडरेस्ट, रिचर्स पार्किंग कैमरा जैसे अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। इन फीचर्स को कंपनी ने Creta EX के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में शामिल किया है।
इसके अलावा कंपनी Creta EX के डीजल वर्जन में कुछ अतिरिक्त फीचर्स को भी शामिल कर रही है। इसमें कंपनी 5.0-इंच का ट्च स्क्रीन आडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, मैप लाइट, सन ग्लॉस होल्डर, फ्रंट USB चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स को भी दे रही है। हालांकि इसमें से कंपनी ने फ्रंट पावर आउटलेट को हटा दिया है जो कि मौजूदा मॉडल ‘E+’ में दिया गया था।
[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इन वैरिएंट्स में बदलाव किए जाने के अलावा Creta को पहले की ही तरह रखा गया है। इसके इंजन इत्यादि में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इस एसयूवी में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.6 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।