देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रचंड गर्मी अपना कहर बरपा रही है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में पारा 45 से 50  डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। इसी गर्मी की वजह से केरल एक्सप्रेस में सवार चार यात्रियों की मौत हो गई।

मामला सोमवार (10 जून 2019) की शाम का है। ट्रेन में सवार चार यात्रियों ने सफर के दौरान तबीयत खराब होने की शिकायत की थी। जबतक ट्रेन झांसी पहुंची तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।

वहीं एक यात्री ने भी इसी तरह की शिकायत की थी। आनन-फानन में उस यात्री को अस्तपताल ले जाया गया। मृत चार यात्रियों की डेड बॉडी को को झांसी रेलवे स्टेशन पर ही उतारने पड़े और फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सभी यात्री एस-8 और एस-9 कोच में बैठेकर आगरा से कोयंबटूर जा रहे थे। मंडल रेल प्रबंधक नीरज अंबिष्ट ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को कोयंबटूर भेजा जाएगा। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के अन्य कारणों की भी स्पष्ट रूप से पता चल जाएगा।

मृतक 68 सदस्यीय एक समूह का हिस्सा थे जो वाराणसी और आगरा घुमकर लौट रहे थे। समूह के एक सदस्य ने कहा, ‘आगरा से निकलने के कुछ ही समय बाद, गर्मी असहनीय हो गई और कुछ लोगों ने सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत की। इससे पहले कि हम कुछ मदद कर पाते, उन्हें चक्कर आए और वह गिर गए।’

मृतकों की पहचान बुंडुर पलानीसामी (80), बाल कृष्ण रामास्वामी (69), चिन्नारे (71) और शिवा नाइ (71) जबकि 71 वर्षीय सुब्बारैय्या को झांसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।