दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला ने हैरानी भरा कदम उठाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को दूसरा टैस्ट ड्रा होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टैस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी। भारत के खिलाफ सीरीज 0-3 से गंवाने और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टैस्ट में हार के बाद आमला को कप्तानी को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने यहां न्यूलैंड्स में 201 रन की पारी खेलकर आलोचकों के जवाब दिया लेकिन कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।
सीरीज के बाकी दो टैस्ट में एकदिवसीय कप्तान एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका की टीम की अगुआई करेंगे। आमला को 2014 में ग्रीम स्मिथ की जगह टैस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी और मौजूदा सीरीज कप्तान के रू प में उनकी छठी सीरीज थी। श्रीलंका, जिंबाब्वे और वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली तीन सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश में वर्षा से प्रभावित सीरीज ड्रा रही जबकि भारत में उनकी टीम को विदेशी सरजमीं में नौ साल में पहली बार हार का सामना करना पड़ा।
आमला ने बयान में कहा कि यह फैसला करना आसान नहीं था। मैं अपने फैसले को लेकर सहज हूं और मुझे लगता है कि मुझे अपने खेल पर काम करने की जरू रत है। उन्होंने कहा कि जब यह पद मुझे दिया गया तो मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा था। कप्तान के रू प में मेरे कार्यकाल के दौरान मुझे हमेशा टीम के अपने साथियों और कोचिंग स्टाफ का सहयोग मिला। मैं सभी प्रारूपों में प्रोटियाज टीम के प्रति समर्पित रहूंगा और जो भी मेरा उत्तराधिकारी होगा उसका पूरा समर्थन करूं गा। डरबन में पहले टैस्ट में हार और यहां दूसरा टैस्ट ड्रा होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम चार टैस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है।
आमला ने कहा कि मैंने टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ बात की इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह हैरान करने वाला है। एबी बेहद सक्षम और शानदार कप्तान है। उन्होंने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से इस आधार पर लिया गया कि कोई और इस काम को बेहतर तरीके से कर सकता है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारू न लोर्गट ने कहा कि हम हाशिम के फैसले का समर्थन करते हैं। उन्होंने इसके बारे में विचार किया और मुझे सूचित किया। यह उनके सम्मानित व्यक्तित्व के अनुसार है। उन्होंने कहा कि कप्तानी के बिना भी उसे हमारी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभानी है।
मैं एबी को टैस्ट टीम को दोबारा तैयार करने की चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार रहने पर धन्यवाद देता हूं क्योंकि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बने रहने के लिए चुनौती पेश करेंगे। आमला ने 14 टैस्ट में दक्षिण अफ्रीका की अगुआई की जिसमें से चार में टीम में जीत दर्ज की जबकि चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा। बाकी के छह मैच ड्रा रहे।