हाशिम आमला भारत के खिलाफ टैस्ट सीरीज में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हों लेकिन कोच रसेल डोमिंगो को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में फार्म में लौटेंगे। आमला ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 की सीरीज में नाटआउट 311 रन बनाए थे लेकिन भारत दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद उन पर अच्छा खेलने का दबाव होगा।

डोमिंगो ने कहा कि वे आमला की बल्लेबाजी को लेकर चिंतित नहीं है जो पिछले सात टैस्ट में एक भी शतक नहीं बना सके। उन्होंने कहा कि पिछले छह सात साल में आमला का रेकार्ड दुनिया के अधिकांश खिलाड़ियों से बेहतर रहा है। वह बड़ी पारी खेलने के करीब है और गेंद को बखूबी पीट रहा है। उसे एक या दो बड़ी पारियों का इंतजार है। हो सकता है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेल जाए। डोमिंगो ने कहा कि पूर्व स्टार बल्लेबाज लांस क्लूसनर निचले क्रम के बल्लेबाजों को उम्दा प्रदर्शन के टिप्स देंगे।