पिछले एक साल से लिव-इन में रह रहे कपल के बीच शादी की बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि युवक ने प्रेमिका पर चाकू से वार कर दिया। वरुण नाम के इस युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को एक नहीं बल्कि 32 बार चाकू मारा। पड़ोसियों को जैसे ही मामले का पता लगा उन्होंने युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। हालांकि युवती की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित शक्तिखंड-3 में रहने वाला 27 साल का वरुण एक जिम ट्रेनर है। वह शक्तिखंड-2 में वरुण फिटनेस गैराज नाम से जिम चलाता है। वरुण की दोस्ती गोरखपुर की रहने वाली 32 साल की युवती से इसी जिम में हुई। इसके बाद दोनों सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद के कृष्णा अपार्टमेंट में लिव-इन में रहने लगे। पुलिस से बातचीत के दौरान वरुण ने बताया कि युवती उससे शादी करना चाहती थी। मगर वह वरुण से 4-5 साल बड़ी थी इसलिए वह शादी के लिए राजी नहीं था।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात युवती वरुण पर शादी को लेकर दबाव डाल रही थी। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और वरुण ने सब्जी वाले चाकू से युवती पर हमला कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार युवती को 32 बार चाकू मारा गया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब 1:30 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। जिसके बाद घायल युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत देखते हुए दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। युवती के भाई से बातचीत के दौरान युवती के वरुण गोयल के साथ लिव इन में रहने की बात पता चली। भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वरुण के पिता नरेश गोयल ने बताया कि दो महीने से वरुण घर पर कम ही आता था।