क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने भारत में जन्में पूर्व आलराउंडर गुलाम बोदी पर 20 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। बोदी ने स्वीकार किया था कि उन्होंने देश के घरेलू टी20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्स करने की कोशिश की थी। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से 2012 में आईपीएल में खेलने वाले बोदी पर सीएसए भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई की जांच के बाद कई आरोप लगाये गये थे।

सीएसए ने बयान में कहा, ‘‘बोदी को अंतरराष्ट्रीय या घरेलू मैचों या सीएसए, आईसीसी, राष्ट्रीय क्रिकेट महासंघों या राष्ट्रीय क्रिकेट महासंघों के सदस्यों द्वारा आयोजित, मंजूरी प्राप्त, मान्यता प्राप्त या समर्थित किसी कार्यक्रम, प्रतियोगिता या गतिविधि में किसी भी हैसियत से भाग लेने से तुरंत प्रभाव से 20 साल के प्रतिबंधित कर दिया गया है। इनमें से पांच साल इस शर्त पर निलंबित होंगे कि बोदी संहिता के तहत आगे कोई अपराध नहीं करेगा।’’

सैंतीस वर्षीय बोदी ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दो वनडे खेले हैं। उन्होंने ये दोनों मैच 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले थे। इसके अलावा उन्होंने उसी वर्ष वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला था। वह 2007 में टी20 विश्व चैंपियनशिप के लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम में थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।