कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के एक निजी कॉलेज के पांच छात्रों को अपने ही कॉलेज की एक दलित छात्रा का इस साल मार्च में दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि पांचों आरोपियों ने कथित तौर पर दलित छात्रा संग ना सिर्फ बलात्कार किया बल्कि घटना का वीडियो भी बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और सभी आरोपी 19 साल के हैं, जो बीबीए और बीकॉम के छात्र हैं। पांचों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि छात्रों ने इस वारदात का वीडियो भी बनाया और लड़की को इसके बारे में किसी से जिक्र करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस ने पुटुर महिला पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया और अपराधियों को पकड़ने के लिए दो टीम गठित की, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुईं। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक बी एम लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि जिन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान प्रख्यात शेट्टी, सुनील गौड़ा, किशन, प्रजवल नायक और गुरुनंदन के रूप में की है। सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी, एसी/एससी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी ने लोगों से इस वीडियो को नहीं साझा करने के लिए कहा है और ऐसा करनेवालों पर मामला दर्ज करने की बात की है।
बता दें कि घटना फरवरी और मार्च के बीच की है। मामले में पीड़िता ने बताया कि वह पांचों आरोपियों को जानती है क्योंकि वह उसी के कॉलेज में पढ़ते थे। खबर के मुताबिक घटना वाले दिन सुनील ने पीड़िता को फोन कर उससे मिलने के लिए बुलाया। पीड़िता मिलने पहुंची तो सुनील और अन्य चार लोगों ने उसे नीले रंग हैचबैक कार में बिठाया और जंगलों की तरफ ले गए। इस दौरान पीड़िता ने पूछा कि वह कार इतने दूर क्यों ले जा रहे हैं, इस पर आरोपियों ने उसे चुप बैठे रहने को कहा। कुछ मिनट बाद कार रोकी गई और आरोपियों ने पीड़िता संग घिनौनी हरकत की। पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया गया।

