दिल्ली के करोल बाग स्थित मोबाइल बाजार यानी गफ्फार मार्केट में भीषण आग लग गई। आग गफ्फार में स्थित नेटवर्क प्लाजा नाम की 4 मंजिला इमारत में लगी, जिसकी बेसमेंट और फर्स्ट फ्लॉर की 30 दुकाने क्षतिग्रस्त हो गईं। नेटवर्क प्लाजा नाम के 4 मंजिला टावर में मंगलवार रात करीब 10:30 बजे आग लग गई।
आपको बता दें कि इन दुकानों में मोबाइल और मोबाइल एक्सेसरी के थोक का काम होता है। आग करीब रात 10:30 बजे लगी। सूचना दिल्ली फायर सर्विस की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चला और न ही कितना नुकसान हुआ ये मालूम हुआ। लेकिन बताया जा रहा है कि इस आग से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है।
Fire that broke out in Delhi's Ghaffar Market is under control now. pic.twitter.com/K7UwQVlABw
— ANI (@ANI) September 13, 2016
FLASH: Fire breaks out in Delhi's Ghaffar Market, six fire tenders at the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) September 13, 2016