तीसरी कटआॅफ में दाखिला बंद होने के बाद कई सीटों के खाली रह जाने के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों ने गुरुवार को अपनी चौथी कटआॅफ जारी की। जिसमें करीब 0.25 से डेढ़ फीसद तक की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। मसलन लेडी श्रीराम कॉलेज में 0.25 से लेकर 0.75 फीसद तक ही गिरावट दर्ज की है।
बीकॉम आॅनर्स पाठ्यक्रम में 97.25 फीसद (तीसरी कटआफ) की जगह अब 97 फीसद और बीकॉम (अर्थशास्त्र) पाठ्यक्रम में 97 फीसद की जगह चौथी कटआॅफ के तहत 96.75 फीसद पर दाखिले होंगे। उसी तरह 0.50 फीसद की गिरावट लेडी श्री राम कॉलेज के अंग्रेजी के पाठ्यक्रम में आई है। कई कॉलेजों में तो चौथी कटआॅफ इससे पहले जारी तीसरी कटआॅफ के समान ही है।
आइपी कॉलेज में चौथी कटआॅफ लिस्ट में 0.5 से लेकर 1 फीसद तक ही गिरावट है। चौथी कटआॅफ के तहत शुक्रवार से नामांकन शुरू होगा। और 18 जुलाई तक दाखिले होगें। चौथी कटआॅफ में कुछ कॉलेजों में बीकॉम व बीकॉम आॅनर्स पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया दोबारा खोली जा रही है। मसलन रामानुजम कॉलेज में चौथी कटआॅफ लिस्ट में 0.25 से लेकर 2 फीसद तक की ही गिरावट है और बीकॉम में दोबारा दाखिले खोले जा रहे हैं। चौथी कटआॅफ लिस्ट में अंग्रेजी आॅनर्स में दाखिले बंद कर दिए गए हैं।