बिहार में इन्सेफ्लाइटिस से मौतों के बीच महिला कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने बिहार के जमुई से एलजीपी सांसद चिराग पासवान की गोवा की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इन तस्वीरों के साथ सांसद पर आरोप भी लगाया है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘ये है मौसम वैज्ञानिक रामविलास पासवान के चिराग, बिहार जमुई से सांसद चिराग। हर घंटे मासूम मर रहे है, ममता बिलख रही है और पूरा सूबा सिसक रहा है सैकड़ों घर के चिराग बुझ गए। उधर पीएम नरेंद्र मोदी जी के गठबंधन के चिराग गोवा को जश्न के साथ रौशन कर रहे थे।’
साथ में हैं टीवी स्टार: कांग्रेस नेता द्वारा शेयर की तस्वीर में बॉलीवुड अभिनेत्री करिशमा तन्ना और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर नजर आ रही हैं। टीवी अभिनेत्री मोना सिंह और अन्य कालाकार नजर आ रहे हैं।
ये है मौसम वैज्ञानिक @irvpaswan के चिराग,बिहार जमुई से MP @ichiragpaswan
हर घंटे मासूम मर रहे है,ममता बिलख रही है,
पूरा सूबा सिसक रहा है,सेकडो घर के चिराग बुझ गएउधर @narendramodi जी के गठबंधन के चिराग गोवा को जश्न के साथ रौशन कर रहे थे@OfficeofLJP को 1और मंत्रालय तो बनता है pic.twitter.com/xBfpK2tLwa
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) June 18, 2019
अस्पातल पहुंचे नीतीश का हुआ जमकर विरोध: बता दें कि बिहार में इन्सेफ्लाइटिस से अबतक करीब 106 बच्चों की मौत हो चुकी है। मंगलवार (18 जून 2019) को हालातों को जायजा लेने मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) पहुंचे सीएम नीतीश का जमकर विरोध हुआ। इस दौरान आक्रोषित भीड़ ने सीएम के खिलाफ अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी की।
अस्पताल का जायजा लेने के बाद कई एलान: अस्पताल का जायजा लेने के बाद नीतीश सरकार ने कई फैसले लिए। सीएम नीतीश ने कहा कि ‘इन्सेफ्लाइटिस प्रभावित क्षेत्रों का पर्यावरणीय अध्ययन किया जाना चाहिए और साथ ही विश्लेषण किया जाना चाहिए। सीएम ने एसकेएमसीएच में बेड की संख्या 2500 करने की घोषणा भी की। जिनकी मौजूदा संख्या फिलहाल सिर्फ 610 है। नीतीश ने कहा कि पहले चरण में 1500 बेड की व्यवस्था तुरंत की जानी चाहिए। इसके साथ ही अस्पताल के नजदीक पीड़ित के परिवार वालों के ठहरने के लिए ‘धर्मशाला’ का निर्माण भी किया जाए।’