कांग्रेसी नेता यदागिरी पर शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। इसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए। घटना सिकंदराबाद में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें छह गोलियां मारी गईं। उन पर एक बार सवार ने गोलियां चलाईं। घटना के बाद नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वारदात निजी रंजिश की वजह से अंजाम दी गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजपाल तेवतिया पर कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने यूपी में हमला किया। अंधाधुंध की गई फायरिंग में तेवतिया सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे फरार होने में कामयाब रहे थे। बताया जा रहा है कि तेवतिया पर AK-47 से करीब 100 राउंड गोली चलाई गईं। मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से साल 2012 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके तेवतिया आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर गाजियाबाद आ रहे थे।

