कॉमेडियन वीर दास के एक ट्वीट पर लोगों ने उनकी काफी खिंचाई कर दी और उनपर आम पार्टी के पैसे लेकर ट्वीट करने तक का आरोप लगा दिया। इससे नाराज वीर दास ने बाद में लोगों को उनसे दूर रहने की धमकी भी दी। हुआ यह था कि रविवार (26 जून) को वीरदास ने राजधानी दिल्ली में एक स्टैंड-एप एक्ट किया था। उस एक्ट को देखने के लिए काफी लोग पहुंचे थे। एक्ट के बाद वीरदास ने ट्वीट किया, ‘मुझे यकीन ने कल हमने पहली बार कोई शो टाइम पर शुरू करके इतिहास रच दिया है। वह भी बिना कोई रिश्वत दिए।’
इस ट्वीट को देखकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट कर दिया। क्योंकि जाने-अनजाने वीरदास ने दिल्ली सरकार यानी आप सरकार की तारीफ कर दी थी।
Not a single bribe… https://t.co/YXGrHOMzp1
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 27, 2016
जैसे ही केजरीवाल ने इसे रीट्वीट किया, लोगों ने दिमाग में यह ट्वीट घूमने लगा। सबको लगा की वीरदास ने पैसे लेकर ही यह ट्वीट किया है। देखिए कैसे-कैसे ट्वीट आए-
comedians will be encouraged by comedian in chief, Nautanki ka Raja Kujliwal. Enjoy the chance
— நம்பி (@agoyr) June 27, 2016
@tinucherian How many jokes on Modi/BJP/RSS/Cong/Gandhi Family/AAP in your show sir?
— Raj (@rajneeshk) June 27, 2016
इसके बाद वीरदास ने लोगों ने उनके मामले से दूर रहने की सलाह देते हुए यह ट्वीट किया।
Sincere request. If you're a political party handle….stay the hell away from my tweets. I've got my own battles, I ain't fighting yours.
— Vir Das (@thevirdas) June 29, 2016