Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) अगुआई वाली कैबिनेट ने यह फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradseh) में कांग्रेस (Congress) सरकार की पहली केबिनेट बैठक में चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा करते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को फिर से लागू करने के प्रस्ताव को लेकर यह फैसला किया गया है।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
फैसले के बाद क्या बोले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ?
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राजस्थान की गहलोत सरकार के रुख पर चलते हुए इस योजना को लागू किया है। इस नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत कर्मचारियों और पेंशनधारियों सहित 1.36 लाख से अधिक कर्मचारी आते हैं। कांग्रेस पार्टी ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने का वादा किया था और वह इस पर कायम रही है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सुक्खू ने पत्रकारों से कहा कि आज से पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा और इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये देने के अपने वादे को पूरा करेंगे और चंद्र कुमार, धनीराम शांडिल, अनिरुद्ध सिंह और जगत नेगी सहित कैबिनेट मंत्रियों को शामिल करते हुए एक उप समिति का गठन किया गया है, जो 30 दिनों में प्रति माह 1,500 रुपये के वितरण की रूपरेखा तैयार करेगी।’’ एक लाख नौकरियों की संभावना तलाशने के लिए समिति का भी गठन किया गया है।
कांग्रेस की विचारधारा प्यार, भाईचारे और सच्चाई की मिसाल
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के अपने वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस की विचारधारा प्यार, भाईचारे और सच्चाई की मिसाल है। आज लोहड़ी के शुभ अवसर पर मुझे हिमाचल के कर्मचारियों की लंबित मांग OPS को बहाल करते हुए बहुत खुशी हो रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिमाचल के विकास मे अपना पूर्ण सहयोग देंगे।