CHSE Odisha +2 Arts, Commerce Result 2019, Odisha Board CHSE 12th Plus Two arts Result 2019: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE), ओडिशा आज 21 जून, 2019 को कक्षा 12 आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड CHSE +2 परीक्षा का रिजल्ट इससे पहले 03 जून को जारी कर चुका है। कुल 72 प्रतिशत छात्रों ने +2 की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास किया है। पास हुए छात्रों में 29.42 प्रतिशत को फर्स्ट डिवीज़न, 33.81 प्रतिशत को सेकेंड डिवीज़न तथा 35.87 प्रतिशत को थर्ड डिवीज़न मिली है। पिछले साल, कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम में 76.98 प्रतिशत, कॉमर्स में 68.79 प्रतिशत और ह्यूमैनिटी स्ट्रीम में 74.9 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इस वर्ष पिछली बार से बेहतर रिजल्ट आने की उम्मीद है।
CHSE ओडिशा के छात्र जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट SMS पर देखने के लिए RESULT<space>OR12 <space>ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेज दें। रिजल्ट मोबाइल पर ही बगैर इंटरनेट के भी प्राप्त हो जाएगा। यदि रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट्स काम नहीं करती हैं, तो छात्र अपना रिजल्ट रिजल्ट होस्टिंग पार्टनर वेबसाइट indiaresults.com पर भी देख सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।


CHSE ओडिशा के छात्र जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं क्लास एग्जाम के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। इस साल आर्ट्स स्ट्रीम के 65.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिसमें छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा 73.55 प्रतिशत रही है।
मुख्यमंत्री मेधावुती पुरस्कार योजना के तहत, ओडिशासरकार पास होने टॉप 100 स्टूडेंट्स को 5-5 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। करीब 40,000 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह योजना पिछले साल कक्षा 10 वीं के छात्र के लिए शुरू की गई थी। सरकार द्वारा प्रत्येक ब्लॉक और नगर निगम से कुल 100 छात्रों का चयन किया जाएगा, प्रत्येक नगरपालिका से 50 और प्रत्येक एनएसी से 20 मुख्यमंत्री की मेरिट छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करने के लिए।
आर्ट्स स्ट्रीम की तरह कॉमर्स स्ट्रीम में भी लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है। इस स्ट्रीम में 74.25% लड़कियां पास हुई हैं। जबकि 67.91 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। कॉमर्स स्ट्रीम में 70.26% छात्र पास हुए हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं क्लास एग्जाम के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। इस साल लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बहुत अच्छे अंक हासिल किए हैं। जहां इस साल आर्ट्स में 55.80 परसेंट लड़के पास हुए हैं वहीं लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 73.55 प्रतिशत रहा है। इस साल आर्ट्स स्ट्रीम के 65.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
मुख्यमंत्री मेधावुती पुरस्कार योजना के तहत, ओडिशा सरकार पास होने टॉप 100 स्टूडेंट्स को पुरस्कार देगी।
जारी रिजल्ट में कुल 60 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। परिणाम वेबसाइट chseodisha.nic.in, orissaresults.nic.in पर उपलब्ध हैं।
परीक्षा में सम्मिलित हुए 29.42% छात्रों को फर्स्ट डिवीजन हासिल हुई है जबकि सेकेंड डिवीज़न से पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 33.81 प्रतिशत है। परीक्षा में 35.87 प्रतिशत छात्रों ने थर्ड डिवीज़न हासिल की।
75.02% स्कोर के साथ लड़कियां लड़कों से आगे रहीं थीं। लड़कियों का रिजल्ट 75.02 प्रतिशत रहा जबकि 70.40 प्रतिशत लड़कों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की।
पिछले साल 289 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा था। मतलब इन स्कूलों का एक भी स्टूडेंट फेल नहीं हुआ था। पिछले साल 76.23 फीसदी रेगुलर स्टूडेंट्स पास हुए थे।
काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसई) ने इस साल 7 मार्च से 30 मार्च के बीच सभी स्ट्रीम की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की थीं। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाकर अपने स्कोर कार्ड की जांच कर सकते हैं।
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाएं।
अब 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2019 या ओडिशा 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपनी सभी जानकारियां जैसे एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि लिखें।
अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।