जनरल मोटर्स कंपनी की ओर से 14 जून मंगलवार को ऐलान किया गया है कि भारत में शेव्रोले स्पिन एमपीवी को लॉन्च नहीं किया जाएगा। कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि इसके बदले जल्द ही एक नई सॉफ्ट ऑफ-रोडर कार को लॉन्च किया जाएगा, जिसे शेव्रोले बीट एक्टिव कॉन्सेप्ट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा।
गरौतलब है कि शेव्रोले बीट एक्टिव कॉन्सेप्ट को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में ग्रेटर नोएडा में आयोजित शोकेस भी किया गया था। लेकिन इंडिया में शेव्रोले स्पिन की लॉन्चिंग को कंपनी ने रद्द कर दिया है।
कंपनी का बड़ा कदम बताया जा रहा है। फिलहाल यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अब उन्हीं सेगमेंट (suv) पर ज्यादा ध्यान देना चाहती है जिनकी डिमांड भारतीय बाजार में ज्यादा है।
कंपनी के जीएम इंडिया प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर ने शेव्रोले बीट एक्टिव के प्रोडक्शन जल्द शुरू किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शेव्रोले बीट एक्टिव को यहां के लोगों ने काफी सराहा था। आपको बता दें कि कंपनी की ये एक सॉफ्ट ऑफ- रोडर है जो किसी भी ड्राइविंग कंडिशन में फिट बैठती है और ड्राइवर के लिए काफी आरामदायक है। जो जल्द ही भारतीय बाजार में उतारी जाएगी।
कंपनी के इस ऐलान के बाद अगले साल बाजार में नई शेव्रोले क्रूज नई शेव्रोले बीट, बीट बेस्ड सब-कॉम्पैक्ट शेव्रोले एसेंशिया और शेव्रोले बीट एक्टिव दस्तक देगी। इसके अलावा कंपनी शेव्रोले ट्रेलब्लेजर फेसलिफ्ट को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।