शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मंगलवार (11 अक्टूबर) को उपनगर मुलंड में भाजपा सांसद किरीट सोमैया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को बाधित किया। वहां दशहरे के मौके पर ‘‘भ्रष्टाचार का पुतला’’ फूंका जाना था। हालांकि पुलिस ने कहा कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच कार्यक्रम स्थल पर झड़प हुई। उत्तरपूर्व मुंबई सीट से सांसद सोमैया के करीबी एक नेता ने आरोप लगाया, ‘‘शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम बाधित किया और हमें इसे खत्म करने के लिए मजबूर किया। वे पुतला भी ले गए।’

गौरतलब है कि विजयदशमी के मौके पर देशभर में इस बार अलग-अलग तरह के पुतले देखने को मिले थे। कहीं पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा दिखाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की फोटो लगी तो कहीं पर पाकिस्तान नाम का ही पुतला फूंक दिया गया। एक पुतले को आतंकी हाफिज सईद का नाम भी दिया गया था। कुछ पुतलों पर आतंकवाद भी लिखा गया था। कुछ पुतलों को डेंगू, चिकनगुनिया का नाम भी दिया गया था।

वीडियो: स्पीड न्यूज

वीडियो:चित्रकूट में बीते समय की रामलीला अपने मूल रूप में संरक्षित है

[jwplayer SMs30rId]