ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने अजीब सा कटाक्ष करते हुए कहा कि चोट के कारण धर्मशाला में चौथे टेस्ट में नहीं खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली अगले महीने से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिये खुद को बचाकर रख रहे हैं। हॉज आईपीएल टीम गुजरात लायंस के कोच हैं, उन्होंने कहा कि यह ‘काफी बुरा’ होगा अगर कोहली पांच अप्रैल को आईपीएल के रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान के तौर पर शुरूआती मैच में डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरते हैं। ‘डेली टेलीग्राफ’ ने उनके फाक्स स्पोर्ट्स न्यूज लाइव के हवाले से लिखा, ‘‘बतौर खिलाड़ी आप देख रहे हो कि वह गंभीर रूप से चोटिल है। मैं गुजरात लायंस के कोच के तौर पर उम्मीद कर रहा हूं कि जब हम एक हफ्ते के अंदर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से खेलेंगे तो वह नहीं खेल रहा होगा। ’’
आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘क्योंकि अगर आप टेस्ट क्रिकेट का एक मैच नहीं खेल रहे हो और आप अगले ही हफ्ते आरसीबी के लिये खेलते हो तो यह काफी बुरा संदेश होगा क्योंकि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज जीतने की कोशिश करने के लिये नहीं खेला। ’’हॉज ने कहा, ‘‘ऐसा पहले भी हुआ है। विराट ही नहीं बल्कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के लिये समय पर उबर गये। ’’
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे रांची में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली को कंधे में चोट आ गई थी। फील्डिंग करते हुए आई चोट के बाद विराट को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। हालांकि कंधे में लगी चोट के बावजूद विराट ने रांची टेस्ट मैच में बल्लेबाजी की, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में पूरी तरह से फिट ना होने के कारण विराट धर्मशाला में हो रहे चौथे टेस्ट में नहीं खेले।
ब्रैड हॉज यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि मैं कामना करुंगा कि विराट कोहली की कंधे में लगी चोट गंभीर हो और वो आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएं। हॉज ने कहा कि ‘एक खिलाड़ी के तौर पर मैं चाहता हूं कि विराट कोहली की चोट गंभीर हो और जब मेरी टीम गुजरात लायंस आरसीबी के खिलाफ भिड़े तो विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में नहीं खेल रहे हों।’ बता दें विराट कोहली को पहला आईपीएल मैच 5 अप्रैल को खेलना है।

