लोकसभा में सपा सांसद आजम खां द्वारा बीजेपी एमपी रमा देवी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उनका बचाव कर रहे दीपका झा को बीजेपी प्रवक्ता ने लताड़ लगाई। दरअसल, एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं को बराबरी के लिए यह सब सुनना पड़ेगा जिसके बाद शो में बीजेपी प्रवक्ता के तौर पर आए संबित पात्रा भड़क गए और उन्होंने दीपक झा को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि, ”मुझे आप पर शर्म आ रही है महिलाओं को बराबरी के लिए यह सब सुनना पड़ेगा।”

संबित पात्रा ने कहा कि ”इन्होंने (दीपक झा ) ने कहा कि आजम खां ईमानदार आदमी है वो कह रहे थे कि आंखों में आंखे डालकर बात करें। ये क्या बात हुई , हम क्या मूर्ख लोग हैं और यही अकेले पीएचडी करके आए हैं आजम खां के ऊपर?”

क्या है मामला: दरअसल, 25 जुलाई को सदन में चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हुआ यूं कि चर्चा के दौरान आजम बीजेपी सांसदों की ओर देखकर शेर पढ़ रहे थे। रमा देवी ने इसी पर सपा सांसद को टोकते हुए कहा, “आप इधर-उधर न देखें, आप इधर देखकर बात कीजिए।” आजम ने इसी के जवाब में कहा- मैं तो आपको इतना देखूं कि आप मुझसे कहें कि नजर हटा लो। अध्यक्ष महोदया, आप मुझे इतनी अच्छी और प्यारी लगती कि मैं आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं, ऐसा मेरा मन करता है।

इसके बाद आजम खां को संसद में ऐसी भाषा का इस्तेमाल ना करने की चेतावनी दी गई। वहीं, शुक्रवार को लोकसभा सदस्यों ने आजम खां के माफी ना मांगने पर उनपर कार्रवाई करने के मामले में एकजुट हो गए हैं। स्पीकर ने उनके बयान पर कहा कि संसद की गरिमा को ध्यान में रखकर बोलना चाहिए।