उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी यहां नेहरू ऊर्जा उद्यान के पास संसदीय कार्यालय के उद्घाटन के दौरान दफ्तर में अपनी तस्वीर देखकर पार्टी कार्यकर्ताओं पर भड़क गए। खुद की फोटो देखकर वरुण गांधी इतने नाराज हुए कि उन्होंने कार्यालय प्रभारी दीपक पांडेय को भी खूब फटकार लगाई। तस्वीर लगाने पर भाजपा सांसद की ऐसी प्रतिक्रिया देखकर वहां मौजूद अन्य लोग भी चौंक गए।
कार्यालय प्रभारी से वरुण गांधी ने कहा, ‘मेरी इतनी गंधी फोटो किसने लगवाई। इसे तुरंत हटवाया जाए। फोटो लगाने से पहले मुझसे मुझसे पूछा क्यों नहीं गया?’ बता दें कि फोटो को लेकर कार्यालय में मौजूद बहुत से लोगों ने सफाई देने की कोशिश की मगर उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी। इसपर आनन-फानन में उनकी तस्वीर को हटाया गया।
कुछ देर बाद वरुण गांधी ने कार्यालय में मौजूद एक महिला को भी खूब फटकार लगाई। दरअसल कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वरुण गांधी अपने जूते पहनने लगे तो एक महिला उनके करीब पहुंचे और जूता पहनाने लगी। इसपर भाजपा सांसद ने नाराज होते हुए महिला से कहा, ‘आप मेरी गोद में बैठेंगी?’
जानना चाहिए कि कार्यक्रम के बाद भाजपा सांसद ने पूरनपुर में 20 गांवों के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाने की अपील की। इसके जवाब में सांसद ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निपटारा जल्द किया जाएगा।
गौरतलब है कि पूरनपुर और कलीनगर क्षेत्र के गांव गुरुद्वारा, महदखास, अमरैयाकलां, सुखदासपुर, नवदिया धनेश, रम्पुरा फकीरे, ककरौआ, नवदिया टोडरपुर आदि गांवों के लोगों को सबोंधित करते हुए सांसद ने कहा कि जनता चुनाव के दौरान जिस तरह उनका साथ दिया वो भी उसी तरह पूरी ताकत से लोगों की सेवा करेंगे।