Bajaj Dominar 400 टूरर बाइक सेगमेंट में लोगों को खूब पसंद आती है, जिसके अब छोटे वर्जन यानी 250cc मॉडल पर कंपनी काम कर रही है। इस बाइक को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। आइए बताते हैं नई बाइक में कौन-कौन से फीचर्स दिए जाएंगे और क्या हो सकती है कीमत:

डिजाइन: Dominar 250 का डिजाइन इसके वर्तमान Dominar 400 मॉडल से मिलता जुलता होगा, जिसमें डोमिनर 400 की तरह ही हेडलाइट्स और बॉडी पैनल मिलेंगे। हालांकि इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि डोमिनर 250 में कौन कौन से कलर विकल्प दिए जाएंगे। इसके अलावा नए 250 मॉडल में डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के बजाय अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है। इसके साथ ही इसमें फुल एलईडी हेडलैम्प और एलईडी इंडीकेटर भी दिए जाएंगे।

पावरट्रेन:Dominar 250 में KTM 250 DUKE के इंजन का प्रयोग किया जा सकता है, यह 248.76cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड कुल्ड युनिट है, जो 29.6bhp की पावर और 24nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि नई बाइक की पावर केटीएम ड्यूक की पावर से कम होगी। बता दें, यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच विकल्प के साथ आएगा।

फीचर्स: डोमिनार 250 के टायर की चौड़ाई भी मौजूदा मॉडल से कम होगी। वहीं यह अप-साइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स, सिंगल पीस हैंडलबार, ड्यूल पोर्ट एग्जॉस्ट के साथ आएगा। डोमिनर 250 कई अपमार्केट फीचर्स से लैस होगा। जिसमें डोमिनर 400 की तरह ही नेगिटिव डिस्प्ले एलसीडी स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर, स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही बाइक में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर डुअल-चैनल ABS दिया जाएगा, हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इसमें स्विचेबल ABS होगा या नहीं।

कीमत: कीमत की बात करें तो Dominar 250 मौजूदा 400 मॉडल से लगभग 30,000-40,000 सस्ती होने की उम्मीद है। बता दें, वर्तमान में डोमिनार 400 की कीमत लगभग 1.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।