अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपके लिए कंपनी एक खुशखबरी लेकर आई है। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मौजूदा दरों से 22-42 फीसदी कम शुल्क पर 3जी, 4जी डेटा की मात्रा दोगुनी करने की एक योजना शुरू की है। कंपनी ने ‘दोगुना डेटा’ योजना शुरू की है। कंपनी के बयान के मुताबिक इसके तहत एयरटेल के ग्राहकों को 296 रुपए में 2जीबी डेटा मिलेगा जिसमें 1जीबी 3जी या 4जी डेटा नियमित इस्तेमाल के लिए होगा। वहीं एक जीबी डेटा का इस्तेमाल रात्रिकालीन में किया जा सकेगा। इसी तरह कंपनी ने 3346 रपये में 20 जीबी डबल डेटा पैक शुरू किया है।

See Also: Reliance Jio 4G: जानें, क्या है ऑफर, कैसे मिलेगा सिम
गौरतलब हैे रिलायंस जियो ने हाल ही में 4जी सर्विस को बतौर ट्रायल आम लोगों के लिए शुरू कर दिया है। इसके तहत तीन महीने के लिए अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट और फोन कॉल्‍स की सुविधा मिलेंगी। साथ ही जियो की अन्‍य सुविधाओं जैसे जियो प्‍ले, जियो ऑन डिमांड, जियो मैग, जियो बीट्स और जियो ड्राइव को भी फ्री में यूज कर पाएंगे।

रिलायंस जियो ने 4जी सुविधा को ट्रायल को आम लोगों के लिए जारी कर दिया है। (Photo: PTI)