पत्नी के बिछोह से दुखी एक युवक ने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गांव अर्जनपुर बरमौला निवासी प्रभुदयाल के बीस वर्षीय पुत्र भुवनेश्वर का विवाह हाल ही में सरही गांव की रजनी के साथ हुआ था। युवक के परिजनों के मुताबिक उसकी पत्नी इन दिनों अपने मायके में है। दो दिन पहले भुवनेश्वर पत्नी को विदा कराने सरही गया था, लेकिन वह उसके साथ नहीं आई थी।

ससुराल से लौटने के बाद भुवनेश्वर उदास रहने लगा था। कल सुबह जब उसके पिता प्रभुदयाल खेतों की ओर चले गए और मां-बहन घर के बाहर कपड़ा धोने में लगी थीं, तो इसी बीच भुवनेश्वर ने घर में भीतर से कुंडी लगा दी और रस्सी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। बाद में मां-बहन लौटीं तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। खुलवाने की कोशिश में मचे शोर को सुन कर आसपास के लोग आए और आंगन में झांक कर देखा तो भुवनेश्वर का शरीर लटकता दिखा। इसके बाद सूचना मिलने पर आई पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।