केरल में हाल ही में हुए निकाय चुनाव के बाद राज्य के नाम एक नेशनल रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है। दरअसल राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम की नई मेयर की उम्र 21 साल है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 21 साल की आर्य राजेंद्रन जैसी ही मेयर पद का कार्यभार संभालेंगी वैसे ही वे देश की सबसे युवा मेयर बन जाएंगी।

दरअसल माकपा की तिरुवनंतपुरम इकाई ने आर्य को मेयर बनाने का सुझाव दिया है। शनिवार को इस बात की औपचारिक घोषणा पार्टी कर सकती है कि आर्य मेयर होंगी। बता दें कि आर्य राजेंद्रन तिरुवनंतपुरम के ऑल सेंट्स कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं। आर्य राजधानी के मुदवनमुगल वार्ड से पार्षद चुनी गई हैं। उन्होंने यूडीएफ की श्रीकला को 2872 वोटों से हराया था।

बता दें कि माकपा की ओर से निकाय चुनाव लड़ने वाली आर्य सबसे युवा प्रत्याशी थीं। आर्य का नाम इसलिए आगे चल रहा है क्योंकि तिरुवनंतपुरम में वामपंथी पार्टी का दबदबा रहने के बाद भी उसके मेयर पद के उम्मीदवार और मौजूदा मेयर चुनाव हार चुके हैं। हालांकि पार्टी के पास इतनी सीटें हैं कि मेयर उसका हो। यही नहीं पार्टी में भी युवा मेयर की मांग है।

गौरतलब है कि आर्य राजेंद्रन पार्टी की छात्र इकाई की सक्रिय सदस्य भी हैं। इस वजह से भी उन्हें युवाओं का पूरा साथ है। मीडिया में दिए बयान में राजेंद्रन ने कहा कि वे पढ़ाई और राजनीति दोनों एक साथ कर सकती हैं। वे मेयर बनने पर महिला सशक्तिकरण के लिए काम करेंगी।

पार्टी राजेंद्रन का चयन युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भी कर सकती है। खासकर तब जब अगले साल केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं। बता दें कि आर्य के पिता इलैक्ट्रीशियन का काम करते हैं और उनकी मां एलआईसी एंजेंट हैं।

मालूम हो कि LDF को हाल ही में हुए चुनाव में 945 ग्राम पंचायतों में से 520 सीटों पर जीत मिली तो वहीं विपक्षी यूडीएफ को 371 सीटें मिली हैं। एलडीएफ ने 14 जिला पंचायतों में से 10 सीटें जीती हैं और 152 ब्लॉक पंचायतों में से 108 पर कब्जा किया। एलडीएफ ने 86 नगरपालिकाओं में से 35 पर जीत दर्ज की है।