Asaduddin Owaisi News: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने युवाओं को रील देखने की लत से बचने की चेतावनी देते हुए कहा है कि इसमें अपना वक्त बर्बाद ना करें। अगर आप रील देखने में समय बर्बाद करेंगे तो आप नेता, डॉक्टर, इंजीनियर या साइंटिस्ट नहीं बन सकते। उन्होंने अपनी चेतावनी को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन से भी जोड़ा।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मैं अपने मासूम बच्चों से अपील कर रहा हूं कि आप अपना वक्त घर जाने के बाद ये फोन में रील को देखकर बर्बाद ना करें। मेरी आप से गुजारिश है कि आप पढ़िए, अखबार पढ़िये, याद रखों रील देखने से तुम ना लीडर बन सकते हो, एक या दो मिनट की रील देखने से आप साइंटिस्ट नहीं बनते। ना आप स्कूल टीचर बन पाएंगे, ना आप डॉक्टर बन पाएंगे और ना ही इंजीनियर बन पाएंगे। रील देखने से बस केवल दिमाग खराब होता है। इसमें वक्त बर्बाद होता है। आप ज्यादा रील देखेंगे तो आपके दिमाग पर ज्यादा असर पड़ता है। अगर आपको इसकी लत लग जाएगी तो ये एक बहुत ही बड़ा नुकसान होगा।’

ईरान पर US के अटैक को लेकर ओवैसी ने पाकिस्तान को लगाई लताड़

बीएलओ को कैसे जवाब देंगे – ओवैसी

बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन से जुड़े विवाद का हवाला देते हुए ओवैसी ने युवाओं से पूछा कि अगर वे रीलों में ही उलझे रहेंगे तो बीएलओ के अधिकारियों को कैसे जवाब देंगे। हैदराबाद में एक संबोधन के दौरान ओवैसी ने पूछा, ‘मेरा मतलब है कि बिहार में गहन पुनरीक्षण के नाम पर क्या हो रहा है, कई लोगों को बांग्लादेशी, नेपाली और म्यांमार से आने वाला बताया जा रहा है। अगर कोई बीएलओ आपके पास आता है, तो आप उनके सवालों का जवाब कैसे देंगे।’

ओवैसी ने एसआईआर प्रोसेस पर उठाए सवाल

चुनाव आयोग के एसआईआर प्रोसेस पर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं। ओवैसी ने भी चुनाव आयोग के अधिकार पर सवाल उठाया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, ‘किसने ईसीआई को यह निर्धारित करने की शक्ति दी कि कोई नागरिक है या नहीं? हमारी पार्टी ने सबसे पहले कहा था कि सर, यह पिछले दरवाजे से एनआरसी है।’ ओवैसी ने कहा, ‘हम उन बीएलओ की संख्या की मांग करते हैं। हम अपने पार्टी सदस्यों से कहेंगे कि वे उन बीएलओ से मिलें और उनसे पूछें कि नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश के वे लोग कहां हैं जिनके बारे में वे बात कर रहे हैं।’ सऊदी अरब में ओवैसी ने पाकिस्तान को धोया