बिना जोखिम के पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश लोगों द्वारा किया जाता है। इसकी बचत योजनाएं बैंक से अधिक ब्याज दर देती हैं। इनमें से प्रत्येक योजनओं में आप अपने स्थिति के अनुसार निवेश कर सकते हैं, जो अपको मैच्योरिटी पूरा होने पर अच्छा लाभ भी देती है। इसमें कर लाभ के साथ ही कई और लाभ भी मिलते हैं, लेकिन इसमें से कई ऐसी योजना है, जिसे आप डाकघर में जाकर या किसी के माध्यम से ही जमा करा सकते हैं। हालाकि अब छोटी बचत योजनाओं के स्कीमों में आप घर बैठे डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।
डिजिटल भुगतान करने के लिए, आपके पास एक India Post Payment Bank (आईपीपीबी) बचत खाता होना चाहिए। IPPB एक डिजिटल बचत खाता प्रदान करता है जिसे घर के आराम से एक्सेस किया जा सकता है। आप आईपीपीबी मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने आवर्ती जमा (आरडी), सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि खाते (एसएसए) में धनराशि जमा कर सकेंगे। ये योजनाएं आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत छूट देती हैं।
कैसे खुलेगा खाता
अगर आप ऑनलाइन भुगतान छोटी बचत योजना में कराना चाहते हैं तो आपको India Post Payment Bank के तहत इन छोटी बचत योजनाओं में खाता ओपेन करना होगा। अकाउंट को खोलने के लिए आपको सिर्फ एक बार पोस्ट ऑफिस जाना होगा, जिसके बाद आप सब कुछ ऑनलाइन मैनेज कर सकते हैं। बता दें कि वित्त मंत्रालय ने 31 दिसंबर, 2021 को जारी एक सर्कुलर घोषणा में कहा गया है कि सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए डाकघर योजनाओं पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला लिया है।
ऐसे जमा कर सकते हैं ऑनलाइन पैसा
- सबे पहले आपको अपने बैंक खाते से आईपीपीबी खाते में पैसे जोड़ना होगा।
- अब आपको डीओपी प्रोडक्ट्स पर जाएं।
- इसके बाद आप पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि का विकल्प चुनें।
- अगर आप अपने पीपीएफ खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो पीपीएफ का विकल्प चयन करें।
- अब अपना पीपीएफ खाता नंबर और फिर डीओपी ग्राहक आईडी दर्ज करना होगा।
- सुकन्या समृद्धि खाते में भी योगदान इस ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।
- इसके लिए आपको अपना एसएसए खाता संख्या और फिर डीओपी ग्राहक आईडी देना होगा।
- इसके बाद आप किश्त राशि का चयन करके पैसे जमा कर सकते हैं।
पीपीएफ, एसएसवाई पर ब्याज दरें
सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) चौथी तिमाही में भी 7.1% की वार्षिक ब्याज दर देगा। जबकि बालिका बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) खाते में 7.6% की ब्याज दर दी जाएगी।