सपा के दिग्गज नेता और रामपुर से विधायक आजम खान पिछले दो साल से सीतापुर की जेल में बंद हैं। इस बार भी उनकी ईद जेल में ही मनेगी। इसको लेकर किसी खास तैयारी करने के सवाल पर यूपी जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जिस तरह से जेल में हजारों कैदियों की होली, दिवाली मनाई जाती है, वैसे ही ईद भी मनाई जाएगी।

न्यूज चैनल एबीपी से बात करते हुए धर्मवीर प्रजापति से जब सवाल किया गया कि आजम खान की ईद के लिए कुछ खास इंतजाम किये गये हैं क्या? क्योंकि वो वीआईपी कैदी हैं। इस पर उन्होंने कहा कि योगी जी के शासन में कोई भी वीआईपी नहीं है। जैसे अन्य कैदी ईद मनाएंगे वैसे ही आजम खान के लिए भी व्यवस्था है। कोई खास इंतजाम नहीं है।

उन्होंने कहा कि न्यायपालिका ने जिस धारा में जेल भेजा है, कोई भी हो, उसे वो प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बता दें कि आजम खान के ऊपर पिछले ढाई सालों में 72 मुक़दमे दर्ज हुए। जिसमें से 71 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है।

वहीं एक मामले में उन्हें जमानत की आस थी और आजम के समर्थकों को लग रहा था कि इस बार आजम खान अपनी ईद जेल से बाहर अपने घर पर मनाएंगे। लेकिन आजम खान की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। वहीं देशभर में 3 मई को ईद मनाई जाएगी।

दरअसल सुनवाई के लिए केस आने से पहले ही आज कोर्ट की कार्यवाही का समय खत्म हो गया। अब इलाहाबाद हाई कोर्ट में उनकी जमानत पर 4 मई को सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान 26 फरवरी 2020 को गिरफ्तार हुए थे। वहीं उनकी मुश्किलें रामपुर सीट से सांसद बनने के बाद शुरू हुई थीं। मई 2019 के बाद से उनपर 72 मुकदमे दर्ज किये गए थे। वो पिछले 26 महीनों से जेल में बंद हैं। इस बीच आजम समर्थक सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज बताये जा रहे हैं। उनका मानना है कि अखिलेश यादव ने आजम खान के मामले में ढिलाई बरती।