क्रिकेटर गौतम गंभीर के इस कदम की तारीफ देश भर में हुई है। नेताओं और अभिनेताओं और आम लोगों ने भी गौतम गंभीर की दरियादिली और उनकी देशभक्ति की भावना का सम्मान किया है। गौतम गंभीर ने जब सुकमा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की तो देश ने उनके इस जज्बे की तारीफ की। अब गौतम गंभीर की प्रशंसा करने वालों में शामिल हो गये हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ। योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट किया है कि क्रिकेटर गौतम गंभीर पर देश को गर्व है, और ऐसे युवा देश के लोगों के प्रेरणा के पात्र हैं। योगी आदित्य नाथ ने गौतम गंभीर की तस्वीर लगाकर उसपर लिखा है, ‘भारतीय क्रिकेटर श्री गौतम गंभीर द्वारा सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ के सभी 25 वीर जवानों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी एक अनुकरणीय पहल, भारतीय युवाओं के लिये प्रेरणा तथा ऐसे युवाओं पर देश को गर्व है। भारतीय क्रिकेटर श्री गौतम गंभीर पर देश को गर्व है।
भारतीय क्रिकेटर श्री @GautamGambhir पर देश को गर्व है। pic.twitter.com/imKgvi7BjO
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 28, 2017
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सुकमा में शहीद हुए 25 सीअरपीएफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का भार लिया है। गौतम गंभीर फाउंडेशन इस जिम्मेदारी को उठाएगा। सुकमा में 24 अप्रैल को नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें 25 जवान शहीद हो गये थे। गौतम गंभीर इस वक्त आईपीएल में व्यस्त हैं, बावजूद इसके उन्होंने ये जिम्मेदारी उठायी है। छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ रमन सिंह ने भी गौतम गंभीर की तारीफ की है।
Thanks Shri @GautamGambhir for your generous support to children of Sukma CRPF martyrs.Your kind gesture will inspire others to come forward
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 28, 2017
ट्वीटर पर लोगों ने गौतम गंभीर के इस कदम की तारीफ की है। एक यूजर ने कहा है कि गौतम गंभीर के लिए पहले देश और देश के सैनिक हैं, मैं उन्हें सैल्युट करता हूं। एक यूजर ने लिखा है कि गौतम सर आप हजार साल जियो। अब तक की सबसे लंबी पारी और बेहतरीन पारी आज आपने खेली हे। गुड वर्क सर।
गौतम गभींर के लिए देश और देश के सैनिक पहले …में गौतम भाई को तहदिल से सेल्यूट करता हु
— सुमेरसिंह.राजपुरोहित (@SumersinghAadi1) April 28, 2017
गौतम सर आप हजार साल जियो।
…….. अब तक की सबसे लंबी पारी और बेहतरीन पारी आज आपने खेली हे। गुड वर्क सर— Sanikumar 006 (@sanikumar1426) April 28, 2017
