गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने बॉलीवुड एक्‍टर अनुपम खेर को वास्‍तविक जीवन का खलनायक बताया है। आदित्‍यनाथ ने अनुपम खेर की साध्‍वी प्राची और उनके बारे में की गई टिप्‍पणी के जवाब में यह बयान दिया। योगी ने कहा कि विलेन के चरित्र के बारे में सब जानते हैं। अनुपम खेर न केवल फिल्‍मी पर्दे के विलेन है बल्कि असल जिंदगी में भी विलेन हैं। कोलकाता में दिए गए उनके बयान पर इससे ज्‍यादा और कुछ नहीं कहना चाहता।

Read Alsoअनुपम खेर बोले- शैंपेन पीने वाले करते हैं Intolerance पर डिबेट, जस्टिस गांगुली, राहुल गांधी पर भी बरसे

अनुपम खेर ने कोलकाता में एक अंग्रेजी अखबार के कार्यक्रम में कहा था कि योगी आदित्‍यनाथ और साध्‍वी प्राची बकवास करते हैं। इन्‍हें पार्टी से निकाल देना चाहिए। इन्‍हें जेल में डाल देना चाहिए और डांटना चाहिए। अनुपम खेर ने ‘इंटॉलरेंस’ के मुद्दे पर भाषण दिया था जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Read Also: बकवास करने वाले आदित्यनाथ और साध्वी प्राची को BJP से बाहर कर जेल में डाल देना चाहिएः अनुपम खेर