Yes Bank Crisis: येस बैंक घोटाले में दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DHFL) कनेक्शन सामने आया है। इस बात की जानकारी सामने आई है कि डीएचएफएल ने येस बैंक के सीईओ राणा कपूर के परिजनों को 600 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। यह कर्ज उस समय दिया गया था जब डीएचएफएल खुद येस बैंक का बड़ा कर्जदार था। इतना ही नहीं येस बैंक का कर्ज नहीं चुकाने के कारण डीएचएफएल डिफॉल्टर हो चुका है।
इससे पहले शुक्रवार रात को प्रवर्तन निदेशालय ने डीएचएफएल से जुड़े मामले में येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के मुंबई आवास की तलाशी ली थी। ईडी ने राणा कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया है जिससे कि वह देश छोड़ कर ना जा सकें। ईडी के सूत्रों का कहना है कि येस बैंक की तरफ से भी डीएचएफएल को कई करोड़ रुपये का लोन दिया गया था जो कि एनपीए में तब्दील हो गया।
कपूर तथा अन्य के खिलाफ धनशोधन के मामले की जांच चल रही है और छापे की कार्रवाई इसी सिलसिले में की गई। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी उनके समुद्र महल आवास पर की जा रही है। यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत की गई है तथा इसका उद्देश्य और सबूत जुटाना है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी की टीम कपूर से उनके घर पर पूछताछ भी कर रही है।
एजेंसी एक कॉर्पोरेट कंपनी को कर्ज देने में राणा की भूमिका की जांच कर रही है। आरोप है कि कर्ज के बदले में कपूर की पत्नी के खातों में कथित तौर पर रिश्वत की रकम भेजी गई थी। एजेंसी अन्य कथित अनियमितताओं की भी जांच कर रही है। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बृहस्पतिवार को येस बैंक के ग्राहकों के लिए 50,000 रुपये की निकासी सीमा तय करने के बाद बैंक की विभिन्न शाखाओं में परेशान ग्राहकों के फोन आते रहे और शाखाओं में लंबी कतारें देखी गईं।
ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला। बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच तीखी बहस होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। रिजर्व बैंक ने बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया हैं भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व उप प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रशांत कुमार को बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है। रिजर्व बैंक ने येस बैंक के जमाकर्ताओं के लिए 50,000 रुपये की निकासी सीमा तय की है। यह व्यवस्था 30 दिन के लिए की गई है।