यामाहा मोटर्स ने भारतीय ग्राहकों को उनके पसंद के कलर की बाइक्स देने के लिए एक कैंपेन शुरू किया है जिसका नाम “Customize your warrior” है। यह अभियान 20 नवंबर को http://www.yamaha-motor-india.com पर लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत आप अपनी Yamaha MT-15 स्ट्रीट बाइक का कलर कस्टमाइज करा सकते हैं। MT-15 के हाल ही में लॉन्च किए गए ICE FLUO-VERMILLION कलर को लेकर ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी ने यह खास कैंपेन लॉन्च किया है।

नए अनुकूलन विकल्प केवल लॉन्च की तारीख के बाद नई खरीद के लिए उपलब्ध हैं और इच्छुक लोग 11 नए कलर कोम्बिनेसन को चुन सकते हैं और अपने MT-15 के लिए मनचाहा रंग चुन सकेंगे। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आप अपना कलर कस्टमाइज कर सकते हैं। जिसके बाद ग्राहकों की ओर से मिले ऑर्डर के आधार पर कंपनी मोटरसाइकिल बनाएगी। Yamaha MT-15 स्ट्रीट बाइक की डिलीवरी जनवरी 2021 से शुरू होगी जबकि पीले रंग के पहिए वाले मॉडल मार्च 2021 से शुरू होंगे।

MT-15 (155 CC) में लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व, 6-स्पीड ट्रांसमिशन, 155 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जिसमें डेल्टा बॉक्स फ्रेम पर वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) सिस्टम दिया गया है। MT-15 मोटरसाइकिल तेजी और मजबूती का अनूठा अनुभव देती है और A&S क्लच एवं सिंगल चैनल ABS के साथ बेहतरीन नियंत्रण के जरिये इसका अंदाज इसे और भी खास बनाता है।

इस कैंपेन के तहत MT-15 कुल 14 अनूठे रंगों में उपलब्ध होगी। इनमें 3 मौजूदा रंगों की मोटरसाइकिल्स जल्द ही डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी और 11 नए रंग संयोजन के लिए ग्राहक अधिकृत डीलर के माध्यम से ऑर्डर बुक कर सकेंगे। इसकी कीमत एक्स-शोरूम (दिल्ली) 1,43,900 रुपये तय की गई है।