1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी पर चढ़ा ही दिया गया। यह बहुत कम लोग जानते हैं कि याकूब मेमन का आज जन्मदिन भी था। आज मेमन 53 साल का हो गया।

जन्मदिन पर ही उसे मौत मिल गई। याकूब मेमन के जन्मदिन पर उसके परिवार वालों ने रात में ही जेल में भेज दिया था बर्थडे केक।

जेल सूत्रों के मुताबिक मेमन के परिवार वालों ने उसे रात में बर्थडे केक भेजा था। बताया जा रहा है कि परिवार ने यह केक इसलिए भेजा था कि रात में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई से उन्हें अच्छी ख़बर सुनने को मिले।

फोटो में देखें: याकूब मेमन का फांसी तक का सफर…

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मेमन की फांसी के लिए 14 दिन दिए जाने की अपील को रिजेक्ट कर दिया था।

Also Read…

आखिर दोषी याकूब मेनन को फांसी पर चढ़ा ही दिया गया…

दोषी ठहराये जाने पर याकूब मेमन के थे यह शब्द: ‘निर्दोषों को आतंकवादी कहा जा रहा है’