चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi एक धांसू फोन लॉन्‍च करने को तैयार है। अपने अगले सीरीज में कंपनी Xiaomi 12 लाने वाली है। इस फोन में दावा किया जा रहा है कि इसमें 50MP का दमदार कैमरा होगा। साथ इसमें आपको 100 W का फास्‍ट चार्जर दिया जाता है। इस फोन में आपको हाई प्रोसेसर भी दिया जाता है। इसके अलावा इसमें डिस्‍प्‍ले साइज भी बड़ी दी जा रही है।

Xiaomi 12 की खासियत
स्मार्टफोन में हाई रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ ही शानदार स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया जाएगा। यह फोन चिपमेकर क्वालकॉम के साथ अगले फ्लैगशिप मोबाइल चिपसेट के रूप में आ सकता है। यह स्नैपड्रैगन 888 का सीधा उत्तराधिकारी होगा, जिसमें Qualcomm Snapdragon 898 होगा। Xiaomi 12 नई चिप द्वारा संचालित होने वाला पहला फोन माना जा रहा है। फोन में एक छोटी नॉच डिस्प्ले दी जाएगी। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैंडसेट बेहतर 50MP कैमरा के साथ बड़ी बैटरी के लिए 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, Xiaomi 12 के वेनिला मॉडल में 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक होगा। यह 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक जैसा ही होगा और Mi 10 Ultra और Mi 11T Pro में पहले से शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 120KM की रेंज देता है PURE Electric Scooter, कई नए फीचर्स के साथ मिलता है अच्‍छा लुक्‍स

30 नंवबर को लॉन्‍च हो सकता है Snapdragon 898
Qualcomm का नया चिपसेट लॉन्‍च होने वाला है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें शानदार ग्राफिक्स इंप्रूवमेंट मिलेगा। यह Adreno 660 बेस्ड Snapdragon 888 और 888+ के मुकाबले काफी अच्‍छा होगा। । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Snapdragon 898 चिपसेट को 30 नवंबर को लॉन्‍च किया जा सकता है। इस बीच, Xiaomi के संस्थापक लेई जून ने हाल ही में पुष्टि की कि कंपनी के यूजर इंटरफेस (यूआई) MIUI 13 का अगला प्रमुख संस्करण इस साल के अंत से पहले आने उम्‍मीद है। MIUI 13 नए UI डिज़ाइन के साथ परफॉर्मेंस और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन प्रदान करेगा।